News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 December 2015
विश्वमोहन भट्ट को मिला तानसेन सम्मान
ग्वालियर: तानसेन संगीत समारोह-2015 का शुभारंभ बुधवार शाम हजीरा स्थिम मोहम्मद गौस मकबरा परिसर में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह थीं. कार्यक्रम का शुभारंभ माया सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. मुख्य अतिथि ने ग्रेमी अवार्डी और प्रसिद्ध मोहनवीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट को तानसेन अलंकरण-2014 से नवाजा. भट्ट ने ये तानसेन अलंकरण अपनी मां चंद्रकला को समर्पित किया.
संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी एवं मप्र संस्कृति परिषद के साझा समारोह की पहली सभा में माधव संगीत महाविद्यालय के आचार्य एवं छात्रों ने तानसेन प्रशस्ति और ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दी.
विश्वमोहन भट्ट ने कहा ग्रेमी पुरुस्कार से भी ज्यादा खुशी 'तानसेन-सम्मान' से मिली. उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा ग्रेमी अवॉर्ड वर्ष 1994 में मिला था. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार का आभार जताया. पं.विश्वमोहन भट्ट ने नई पीढ़ी को संदेश दिया कि साधना और प्रयोग हमेशा जारी रहने चाहिए. तभी संगीत प्रस्तुति में आम श्रोता की भी रुचि को जगाए रखा जा सकता है.
समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, विधायक जयभान सिंह पवैया, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक नारायण सिंह कुशवाहा, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश जदौन, संभाग आयुक्त के. के. खरे, राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. स्वतंत्र शर्मा और कलेक्टर संजय गोयल उपस्थित थे.