Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 December 2015

42 साल बाद विश्‍व के टॉप बॉलर चुने गए अश्‍विन

अश्‍विन विश्व टॉप गेंदबाज

दुबई: भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में 42 साल बाद आर अश्‍विन ने इतिहास रचा. टीम इंडिया के सबसे बड़े स्पिनर अश्‍विन ने देश को नए साल का शानदार ताज पहनाया. आईसीसी 2015 की आखिरी टेस्ट रैंकिंग में ऑफ स्पिनर अश्विन विश्‍व के टॉप बॉलर चुने गए हैं. 6 साल बाद 2009 से लगातार नंबर वन टेस्‍ट गेंदबाज चुने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्‍टेन इस बार नंबर दो पर रहे हैं. जो कमाल पिछले 42 सालों में कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया वो कमाल अश्विन ने साल के आखिरी दिन कर दिखाया. अश्विन ने साल 2015 को टेस्ट रैंकिंग में टॉप रहते हुए शानदार विदाई दी. अश्विन हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बल पर 2015 के आखिर में जारी आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रहे.

42 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने यह कामयाबी हासिल की है. इससे पहले 1973 में ऑफ स्‍पिनर बिशन सिंह बेदी नंबर वन टेस्‍ट गेंदबाज बने थे. अश्‍विन ने 2015 में नौ टेस्‍ट मैचों में 62 विकेट झटके हैं. जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 66/7 रहा. खास बात यह रही कि अश्‍विन ने सात बार पांच और दो बार 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन ने अपने करियर में पहली बार नंबर एक स्थान हासिल किया है.

आईसीसी की ताजा जारी सूची में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट बल्‍लेबाज चुना गया है. स्‍मिथ ने 13 मैचों की 24 पारियों में 73.70 की औसत से 1474 रन बनाए हैं. स्मिथ को आईसीसी ने 2015 की सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से भी नवाजा है. दुर्भाग्य से टीम इंडिया का कोई भी बल्‍लेबाज टॉप 10 बल्‍लेबाजों की सूची में शामिल नहीं हो सका.

भारतीय पूर्व क्रिकेटर भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव और अनिल कुंबले भी अपने करियर के दौरान दूसरे स्थान पर रहे थे. यही नहीं अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में भी नंबर एक पर रहे. यह पिछले तीन वर्षों में दूसरा अवसर है. जबकि अश्विन आलराउंडरों में शीर्ष पर रहे.

अश्विन ने कहा कि बेदी ने जो कुछ किया था वह हासिल करने पर मुझे गर्व है. पूर्व भारतीय कप्तान अपनी गेंदबाजी कला में माहिर थे और मुझे खुशी है कि मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं. मैं अपने टेस्ट कप्तान विराट कोहली, टीम प्रबंधन, टीम के मेरे साथियों और बीसीसीआई का सहयोग बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus