News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 December 2015
बॉलीवुड अदाकारा साधना का निधन हुआ
मुंबई: बॉलीवुड में बालों का नया स्टाइल शुरू करने वाली मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदसानी का शुक्रवार को निधन हुआ. 74 बर्षीय साधना का एक संक्षिप्त बीमारी के बाद हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. साधना के पार्थिव शरीर को मुंबई के उपनगरीय इलाके स्थित आवास पर उनकी पूर्व सहयोगी और मित्र वहीदा रहमान सहित हिन्दी फिल्म जगत की कई शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वे पिछले साल से मुंह में एक घाव की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी.
साधना ने साल 1955 में राजकपूर की फिल्म 'श्री 420'में 'मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के गीत में झुंड में शामिल एक लडकी की भूमिका अदा की थी. उन्होंने सिंधी फिल्म अबाना से पहली बार पूरी तरह से फिल्मी कैरियर की शुरूआत की. साधना ने फिल्म 'मेरा साया', 'वो कौन थी' और 'वक्त' जैसी अमर फिल्मों में अभिनय किया था. उनकी कुछ यादगार फिल्मों में 'लव इन शिमला', 'हम दोनों, 'एक मुसाफिर एक हसीना', 'असली-नकली', 'मेरा महबूब' और 'वो कौन थी' शामिल हैं. 1960 से 1980 के बीच उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. फिल्म 'राजकुमार', 'आरजू', 'मेरा साया', 'इंतकाम', 'एक फूल दो माली' में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया. उनके गीत 'आ जा आई बहार, ओ मेरे राजकुमार', झूमका गिरा रे, 'बरेली के बाजार में', 'लगजा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो' आज भी जब सामने होता है, तो लोग साधना को देखते रह जाते हैं.
साधना का जन्म 2 सितंबर, 1941 को संयुक्त भारत के कराची शहर में हुआ था. आज ये शहर पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है. साधना ने जाने-माने फिल्म निर्देशक आरके नैयर से 7 मार्च 1966 को शादी की थी. साधना अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी. उनके पिता और अभिनेता हरि शिवदसानी भाई की पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर उनका नाम रखा गया था. साधना के नाम पर 'साधना कट' हेयरस्टाइल बेहद मशहूर हुआ था. उनके हेयर स्टाइल ने 60 के दशक में वह जलवा बिखेरा कि साधना कट पूरे भारत की गली-गली में मशहूर हो गया. फिल्म लव इन शिमला से ही साधना के हेयर स्टाइल ने खूब चर्चा बटोरी. चूड़ीदार सलवार का चलन भी साधना के कारण हुआ.
साधना को आईफा-2002 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
साधना के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके उनके सह अभिनेता रजा मुराद ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया है.