Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

10 February 2015

बीजेपी का विजयी रथ बिगड़ा

आप जीत

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव परिणामो मे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सबको हैरान कर दिया. विकासपुरी विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव ने 77665 वोटों से दिल्ली में जीत का रिकॉर्ड स्थापित किया. भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को कृष्णा नगर सीट पर आप के उम्मीदवार एस के बग्गा ने 2277 वोटों से परस्त किया. आप की जीत से पीम मोदी पर हमले करने वाले विरोधियों को बल मिला. कुल 70 सीटो मे से आप को 67, बीजेपी को 3, कांग्रेस को 0, अन्य को 0 सीट मिली.

3
कुल- 70
1
आप- 67
2
बीजेपी- 3
4
कांग्रेस-0

जनता दल युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने कहा जनता अहंकारियों को खारिज कर देती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आप के शानदार प्रदर्शन पर उसे बधाई दी और कहा कि आप की भारी जीत 'घमंडी के लिए करारी हार' है. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने विधानसभा चुनाव के नतीजे को प्रधानमंत्री मोदी की हार बताया और अरविंद केजरीवाल को जीत पर बधाई दी. अन्ना ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'नरेंद्र मोदी की हार अपेक्षित परिणाम था. भाजपा ने पिछले नौ महीने में क्या किया है'. केजरीवाल की दिल्ली जीत का बॉलीवुड जगत ने भी तहे दिल से स्वागत किया है.

'आम आदमी पार्टी की जीत भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी चुनावी सफलताओं में से एक है'-प्रीतीश नंदी फिल्म निर्देशक, कांग्रेस की हार और पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन से आहत होकर अजय माकन और अरविंद सिंह लवली ने इस्तीफा दिया. जीत के लिये अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओ का आभार व्यक्त किया. पार्टी मीटिंग मे केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया. केजरीवाल ने सरकार बनाने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की. केजरीवाल 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus