Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

4 February 2015

निकाय चुनावो मे बीजेपी का परचम लहराया

बीजेपी परचम

भोपाल: आज बुधवार को नगर निकाय के द्वतीय चरण के परिणाम घोषित हुए. मतों की गिनती बुधवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई, जैसे-जैसे दिन बीतता गया भाजपा खेमे में खुशी की लहर बढ़ती गई. परिणामो मे बीजेपी ने फिर अपना परचम लहराया. जीत से पार्टी मे जबरदस्त उत्साह का माहोल छाया. कार्यालयों मे मिठाई बांटी गई आतिशबाजी हुई. बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता सड़कों पर एकत्रित हो गए. बीजेपी के महापोर प्रत्याशी भोपाल से आलोक शर्मा, इंदौर से मालिनी गौड़, जबलपुर से स्वाति गोडबोले, छिंदवाड़ा से कांता सदारंग विजयी हुई. चारों ही निकायों के मेयर पद भाजपा की झोली में आ गए. सबसे बड़ी जीत इंदौर दर्ज हुई मालिनी गौड़ ने कांग्रेस की अर्चना जायसवाल को 2 लाख 86 हजार 366 वोटों से हराया. आलोक शर्मा 86332 वोटों से विजयी हुए.

1
आलोक शर्मा भोपाल
2
मालिनी गौड़ इंदौर
4
स्वाति गोडबोले जबलपुर
3
कांता सदारंग छिंदवाड़ा

सभी महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री ने जीत की बधाई दी. 'मैं भोपाल को लंदन या पेरिस बनाने की बात नहीं करता. हां, यह जरूर चाहूंगा कि शाकिर अली के सपनों का भोपाल बना सकूं, मेरा यही प्रयास होगा': आलोक शर्मा. कुल परिणामो मे भाजपा को 56, कांग्रेस को 28, निर्दलीय को 4 सीट प्राप्त हुई. विदिशा जिले की शमशाबाद नगर पंचायत से कांग्रेस के कृष्‍ण कुमार माहेश्‍वरी विजयी हुए.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus