News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
28 February 2015
आम बजट 2015-16 संसद मे पेश
नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को वित्त वर्ष 2015-16 के लिए आम बजट पेश किया. यह सत्ताधारी मोदी सरकार का पहला बजट है. बजट मे कॉरपोरेट टैक्स घटाकर व्यापारिक घरानों को खुश किया गया. सेवा कर की दरों में बढोत्तरी से कई सुविधाएं और बिलों का भुगतान महंगा हुआ. इंटरनैट यूजर्स को तगड़ा झटका दिया, इस्तेमाल करना और महंगा हुआ. सेवा कर 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया. आम आदमी के रोजाना इस्तेमाल की आम वस्तुओं पर शुल्कों में कमी की है. प्रगतिशील और व्यवहारिक है बजट: पीएम मोदी.
सस्ते उत्पाद- चमड़े के फुटवियर, स्थानीय निर्मित मोबाइल, कंप्यूटर, टैबलेट, एलईडी-एलसीडी पैनल, माइक्रोवेव ओवन, मूंगफली का मक्खन, पैकेट बंद फल, अगरबत्ती, रेफ्रिजरेटर के विभिन्न कलपुर्जों, सोलर वॉटर हीटर, पेसमेकर, वाहनों के चेसिस, संग्रहालय, चिड़ियाघर, राष्ट्रीय पार्कों, वन्य जीव अभयारण्य या बाघ अभयारण्य जाना, एंबुलेंस व एंबुलेंस सेवाएं.
महंगे उत्पाद- सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, सर्विस टैक्स महंगा हुआ, एसी रेस्टोरेंट, व्यूटी पार्लर, कुरियर भेजना, क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड से भुगतान, अस्पताल में इलाज कराना, घर खरीदना, फोन बिल, केवल टीवी और वाईफाई, ड्राईक्लिनर्स, शादी से जुड़ी सेवाएं, बीमा पॉलिसी, इंटरनेट इस्तेमाल, जिम, ट्रेवल एजेंसी, सीमेंट, एरेटेड व फ्लेवर्ड ड्रिंक, पैकेज्ड पानी, प्लास्टिक बैग व बोरी, बिजनेस श्रेणी हवाई यात्रा, संगीत कार्यक्रम, शराब, चिट फंड व लॉटरी.
आम बजट 2015-16 के मुख्य बिंदु
- एक रुपया प्रतिमाह में दो लाख का बीमा
- 60 साल से ऊपर के लिए अटल पेंशन योजना
- अशोक चक्र के साथ सोने का सिक्का
- महिला सुरक्षा पर निर्भया फंड में 1,000 करोड़
- रक्षा के लिए 246727 करोड़
- नमामि गंगे के लिए 4176 करोड़ रुपये आवंटित होंगे
- कर्नाटक में भी खुलेगा IIT
- ISM धनबाद अब पूर्ण IIT होगा
- जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, तमिलनाडु में एम्स
- बिहार में एम्स जैसा एक और संस्थान खुलेगा
- अरुणाचल प्रदेश में फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना होगी
- एक लाख रुपये से ऊपर के प्रत्येक सौदे पर PAN ज़रूरी
- मनरेगा के लिए 5,000 करोड़ रू ज़्यादा आवंटित करने की कोशिश
- विदेशी नागरिकों को 'वीज़ा ऑन अराइवल' की सुविधा
- धूम्रपान, होटल में खाना और हवाई यात्रा महंगी
- इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं
- एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि पर सरचार्ज 2 फीसदी ज्यादा लगेगा, वैल्थ टैक्स को खत्म करने की घोषणा
- सुकन्या योजना में 80सी के तहत छूट
- ट्रांसपोर्ट अलाउंस 800 से बढ़ाकर 1600 रुपए
- पेंशन फंड पर कर छूट 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का प्रस्ताव
- हेल्थ इंश्योरेंस 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की प्रीमियम पर टैक्स छूट
- काला धन के लिए आएगा नया कानून
- हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार का लक्ष्य- जेटली