Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

15 February 2015

देश मे भारतीय टीम की जीत का जश्न

वर्ल्ड कप 2015 का पहला मैच भारत ने पाक से 76 रन से मैच जीता

एडिलेड: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप के पहले मुकाबले मे 76 रनों से हराया. वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान की भारत से यह छठी हार है. भारत ने पाकिस्तान को 301 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाक टीम 47 ओवर में सिर्फ 224 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय उपकप्तान विराट कोहली 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किए गए. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी. मैच मे बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कमेंट्री की. वे करीब एक घंटे कमेंट्री बाक्स में रहे.

भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने चार विकेट लिये. उमेश यादव व मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट हासिल किये. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. उन्होंने अपने करियर का 22वां शतक बनाया जिसमे 126 गेदों पर 107 रन आठ चौके की मदद से बनाये. शिखर धवन ने 73 तथा सुरेश रैना ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली. विराट और शिखर के बीच 129 रनों की शानदार साझेदारी हुई. शिखर ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक 54 गेंदों का सामना करके चार चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया. अश्विन ने 3 मेडन ओवर करके भारतीय गेदबाज वेकटराघवन का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा. देशभर मे जीत का जश्न मनाया गया. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाये दी गई.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus