Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

25 February 2015

विधानसभा मे राज्य बजट पेश

राज्य बजट पेश

भोपाल: वित्तमंत्री जयंत मलैया ने आज बुधवार को वर्ष 2015-16 के लिये 1 लाख 31 हजार 199 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. वित्तमंत्री ने दूसरी बार बजट पेश किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में यह लगातार 10वां बजट है. पिछले साल की तुलना में यह करीब 20 हजार करोड़ अधिक का बजट है. अबकी बार 383 करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया गया. केंद्र सरकार द्वारा करों से प्राप्त राशि में राज्यों के हिस्से को 10 फीसदी बढ़ाया गया इसके लिये वित्तमंत्री ने केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. बजट मे कारोबारियों के लिए मोबाइल एप शुरू किये. स्‍पोर्ट्स क्‍लब को मनोरंजन कर से मुक्त किया. पुलिस विभाग में 5000 अतिरिक्त पद प्रस्तावित. तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए 25 नए आईटीआई खोलने का लक्ष्य रखा गया. रीवा में सबसे बड़ा 750 अल्ट्रामेगा सोलर प्लांट बनेगा. इस बजट मे 40 वस्तुओं को वैट से राहत दी गई है. कुछ वस्‍तुओं पर वैट बढ़ाया गया है तो कुछ पर कम किया गया है. प्रदेश में अब अपने घर का सपना महंगा हुआ. उज्जैन में हर महीने सांस्कृतिक आयोजन होंगे. 80 हजार लोगों को तीर्थ दर्शन योजना के तहत धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी. भोपाल एवं इंदौर में लाइट मेट्रो के लिए प्रक्रिया अंतिम दौर में, जल्द मेट्रो ट्रेनें शुरू होगी. 199 लघु सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिली. व्यावसासियों, ठेकेदारों को टीडीएस सर्टीफिकेट ऑनलाइन मिलेगा. अंतरजातीय विवाह को प्रोत्‍साहन दिया जायेगा. वित्त मंत्री मलैया ने अपने भाषण में कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.

कर मुक्त- 500 रू से कम कीमत वाले मप्र में बने जूते कर मुक्त. मप्र मे बने कृषि यंत्र टेक्स फ्री. महिलाओं को फ्री ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा. साइकिल, ट्राइसाइकिल, साइकिल रिक्शा वैट फ्री. फोटो एलबम, कार्बन पेपर, हाइड्रोलिक ट्रॉली, बैटरी चलित कार, ऑटो, सूखा चावल और आटे पर 4 प्रतिशत वैट लगेगा. एविएशन और गैस पर 4 प्रतिशत वैट लगेगा.

महंगे- मकान सामग्री रेत गिट्टी, तम्बाखू उत्पाद महंगे हुए, घर निर्माण सामग्री एवं टीवी विज्ञापन मंहगे हुए.

सस्ते- खिलोने, किताबे, नोटबुक, डाइपर, बैटरी, खिलौने, शू पॉलिश सस्ते हुए. हाथी दांत की चूड़ियां, नालीदार सीट, गैस चूल्हा, पर्स, सोया मिल्क पाउडर, रेजर, ब्लेड, कलौंजी का तेल, इंडक्शन चूल्हे सस्ते हुए.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus