News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
6 February 2015
राजस्थान मे स्वाइन फ्लू से 75 मौत
नई दिल्ली: देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी. राजस्थान में 75 लोगो ने फ्लू से दम तोडा. राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश और गुजरात में स्वाइन फ्लू का असर है. गुजरात में लगभग 350 से अधिक लोगों में स्वाइन फ्लू का वायरस पॉजिटिव पाया गया. गुजरात मे 9 लोगों की मौत हो गई. गुजरात सरकार लगातार रेडियो, स्थानीय टेलीविज़न चैनलों और अख़बारों के जरिये विज्ञापन देकर लोगों को जागरूक बनाने की कोशिश कर रही है. मुंबई भी स्वाइन फ्लू के कहर से अछूता नहीं रहा यहां H1N1 वायरस से प्रभावित 23 मरीज सामने आये है, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है. फ्लू के चलते राजस्थान के तमाम डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द की जा चुकी हैं. पंजाब और हरियाणा में 17 की मौत हुई.
सरकार ने राज्यों को स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं .अस्पतालों में भी H1N1 वायरस की मुफ्त जांच के इंतजाम कराए गए हैं.
फ्लू के लिये डॉक्टर के सुझाव: किसी भी तरह की सर्दी, खांसी और बुखार में सरकारी अस्पताल में जांच ज़रूर करवा लें.