Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

24 February 2015

व्यापमं गडबडी मे राज्यपाल पर प्राथमिकी

राज्यपाल प्राथमिकी दर्ज

भोपाल: प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती कांड मे आज मंगलवार को राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन पर वन रक्षक परीक्षा 2013 में पांच उम्मीदवारों की भर्ती सिफारिश का आरोप है. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के तुरंत बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. वे जल्‍द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. व्यापमं घोटाले में राज्यपाल के पुत्र शैलेश यादव पर भी संविदा शिक्षक के पदो पर पास कराने का आरोप है.

एसटीएफ के एक उच्चाधिकारी ने बताया, 'राज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित वन रक्षक परीक्षा मामले में दर्ज की गई है. यादव के खिलाफ आज शाम लगभग सवा पांच बजे प्राथमिकी दर्ज की गई'.

मध्यप्रदेश का व्यावसायिक परीक्षा मंडल पीएमटी प्रवेश परीक्षा, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा व शैक्षिक स्तर पर भर्ती आदि के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है. यहाँ पिछले 10 सालों मे करीब 17 भर्तियों मे घोटाले की जांच चल रही है. व्यापम मे चल रहे घोटालो का पर्दाफाश इंदौर मे पड़े छापे से हुआ था. जहा परीक्षा मे फर्जी छात्रो का समूह पकडाया था. नेटवर्क का मुखिया डॉ जगदीश सागर था जो जेल में हैं. एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच मे एक के बाद एक राज उजागर होते चले जा रहे है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus