News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
11 January 2015
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का शुभारंभ
गाँधीनगर: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविबार को सातवें शिखर सम्मेल ‘वाइब्रेंट गुजरात’ समिट का उद्घाटन किया. समिट का मकसद प्रदेश मे निवेश को प्रोत्साहन देना विकास करना है. समारोह में मोदी के साथ तमाम दिग्गज उद्योगपति तथा दुनिया भर से आए बड़े नेता उपस्थित थे. सम्मेलन में शीर्ष कंपनियों के 50 से अधिक सीईओ शामिल हुई. इस तीन दिवसीय सम्मेलन को साल का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है. सम्मेलन 13 जनवरी तक चलेगा. 7वें वाइब्रैंट गुजरात समिट में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
समारोह में शामिल हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा की रिलायंस गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. रिलायंस अपने पेट्रोरसायन कारोबार की उत्पादन क्षमता के साथ-साथ प्रतीक्षित 4जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क सेवा शुरू करेगा और सरकार के मेक इन इडिया और डिजिटल इंडिया मे अहम् योगदान करेगा. आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि गुजरात हमारे लिये सबसे पसंदीदा जगह है. विड्ला समूह 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा. इस समिट में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी भी शामिल हुए हैं. समिट मे यूरोप, जापान तथा कनाडा के भी कई मंत्री भाग ले रहे हैं. सम्मलेन मे 8 देश पहली बार भागीदार बने हैं.
बान ने उद्घाटन के दौरान कहा, 'यह राज्य लंबे समय से विश्व के लिए संस्कृति चौराहा रहा है, यह स्थायी विकास के नए युग का भी चौराहा बन सकता है'. पीएम मोदी ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात कही. उन्होंने इसके लिए 3D(डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड) का फार्मूला भी सामने रखा. मोदी ने कहा गुजराती लोग मेहमाननवाजी में बहुत अच्छे होते हैं मुझे उम्मीद है कि वाइब्रेंट समिट में आप सभी महानुभावों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जाएगा.