News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
6 January 2015
विश्व कप के लिये टीम इंडिया का एलान
नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए टीम इंडिया का मंगलवार को चयन हुआ. टीम के लिये 15 सदस्यों को चुना गया. टीम के लिये संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची मे से युवराज सिंह को बाहर रखा गया. इस बार विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे है. विश्वकप 14 फरवरी से शुरु होगा. यह प्रतियोगिता 29 मार्च तक चलेगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरिज के लिये भी टीम का चयन किया गया.
विश्वकप को चुनी हुई टीम: महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव. टीम मे मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप मे शामिल किया गया है. पिछले विश्व कप हीरो रहे युवराज सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है. 20 वर्षीय अक्षर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी है. टीम में 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर, 4 तेज गेंदबाज व 1 स्पिनर शामिल है.
युवराज सिंह को लेकर आखिरी फैसला महेंद्र सिंह धोनी के हाथ मे था. चयन के समय कप्तान धोनी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने के खिलाफ थे. रविन्द्र जडेजा का टीम मे चुना जाना तय है. फिजियो चिकित्सक ने 8 से 10 दिन मे जडेजा को फिट होना बताया है.