News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
5 January 2015
पहले हत्या फिर आत्महत्या
पृथ्वीपुर: टीकमगढ़ जिले के प्रथ्वीपुर सब डिवीजनल ऑफिस में सोमवार को टाउन इंस्पेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने डीएसपी केएस मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गृहमंत्री श्री गौर ने सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. डीएसपी के. एस. मलिक और टाउन इन्स्पेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी दोनों की मौत हो गई है. ये हादसा दिन के करीब ढाई बजे हुआ. डीएसपी ने टीआई चतुर्वेदी को अपने ऑफिस मे बुलाया था वही कुछ कहासुनी को लेकर गोली चली और दोनों ऑफिस के अंदर मृत पाये गये.
पहली तस्वीर मे टीआई ड्रेस मे तथा दूसरी तस्वीर मे एसडीओपी सिविल ड्रेस में
एसडीओपी और टीआई के बीच पिछले एक हफ्ते से कुछ बात को लेकर अनबन चल रही थी. इसी अनबन को लेकर दोनों की मौत हो गई. ऑफिस मे दोनों अधिकारी खून से सने पड़े हुए मिले. मौत के समय एसडीओपी सिविल ड्रेस में थे तथा उनकी बंदूक ड्राइवर के पास थी. डीएसपी कुर्सी पर और टीआई जमीन पर मृत मिले. चिकित्सकों की जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दो माह पहले ही एसडीओपी पीएचक्यू भोपाल से स्थानांतरित होकर पृथ्वीपुर आए थे.सागर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया, 'सोमवार की दोपहर को एसडीओपी दफ्तर में गोलीबारी की घटना हुई. उन्हें पता चला है कि थाना प्रभारी चतुर्वेदी ने पहले एसडीओपी मलिक के माथे में गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मार ली'.