News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
4 January 2015
गृहमंत्री ने बहादुर छात्रा से मुलाकात की
भोपाल: माता मंदिर के पास गुरूवार को चलती बस में दो बदमाशों ने ताइक्वांडो कोच संगीता पर जानलेवा हमला किया था. बदमाशो ने छात्रा के साथ बस मे बदसलूकी की थी. छात्रा ने सिटी बस में जेबकतरों से डटकर मुकाबला किया था. बदमाशों से संघर्ष मे वह चाकू से घायल हो गई थी. भरी बस मे युवती ने अकेले ही बदमाशों का मुकाबला किया और उन्हें भागने को मजबूर किया. बस मे मदद के लिये कोई भी यात्री आगे नहीं आया. अगर बस में बैठे यात्रियों और बस कंडेक्टर ने थोड़ी सी भी हिम्मत दिखाई होती तो आरोपी तुरंत सलाखों के पीछे होते. 22 वर्षीय छात्रा प्रियदर्शनी नगर में रहती है. ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट संगीता सुल्तानिया स्कूल में छात्राओं को ट्रेनिंग देती है.
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने संगीता रजक को उनकी बहादुरी के लिये तारीफ़ की सम्मानित किया. श्री गुप्ता ने कहा कि सुश्री रजक ने जिस बहादुरी से असामाजिक तत्वों का सामना किया उसकी जितनी भी सराहना की जाय, वह कम है. गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने भी असामाजिक तत्वों से बहादुरी के साथ मुकाबला करने वाली ताइक्वांडो कोच कुमारी संगीता रजक को गुलदस्ता भेंट किया एवं उनके साहस की सराहना की. पुलिस ने संगीता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने कुछ संदिग्ध हमलावरो को हिरासत मे लिया है तहकीकात जारी है.