News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 July 2015
नच बलिए सात विजेता हिमांशु-अमृता
मुंबई: डॉन्स रिएलिटी शो 'नच बलिए' का खिताब हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानविलकर के नाम रहा. टेलीविजन के चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 7 का बीते रोज फिनाले था. हाल ही में शादी करने वाले टीवी की दुनिया के सितारे हिमांशु और अमृता को नच बलिए सात संस्करण का विजेता घोषित किया गया. फिनाले तक 4 जोडिय़ो ही पहुंच पाई. इस खिताब के लिये नंदीश सिंधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना एवं मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोड़िया शामिल हुई. नंदीश-रश्मि को फर्स्ट रनरअप और उपेन-करिश्मा को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया. विजेता के तौर पर हिमांशु(33) और अमृता(30) को ट्राफी के साथ 30 लाख का नकद पुरस्कार और होंडा जैज कार दी गयी.
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियाग्रॉफर मर्जी और लेखक चेतन भगत शामिल थे. अभिनेता अजय देवगन व अभिनेत्री श्रिया सरन भी शो के फिनाले में शामिल हुए.