News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 July 2015
पहले दिन ही 60 करोड़ की कमाई नया फिल्म रिकॉर्डे
चेन्नई: बहुप्रतीक्षित और बहुभाषी फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग शुक्रवार 10 जुलाई को दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इसे दर्शकों की और से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म मे प्राचीन साम्राज्य के दो भाइयों के बीच जंग की कहानी है. फिल्मकार एस.एस.राजमौली की फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में पहले दिन ही 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म मे प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया, नासिर और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं. अकेले अमेरिका में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. अर्का मीडिया वर्क्स के बैनर तले बनी फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में 4,000 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है. यह देश में अब तक की बनी सबसे महंगी फिल्म है. इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है. फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने 5.15 करोड़ की कमाई की है. ये किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के हिंदी डब संस्करण की सर्वाधिक कमाई है. फिल्म को बनाने में 3 साल से अधिक का समय लगा है. फिल्म के रिलीज होते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी एकत्र हुए कुछ स्थानों पर थियेटरों में भीड़ को काबू करने के लिये पुलिस की सहायता ली गई. टिकट की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था के कारण सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्सों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखीं गयीं.
फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, 'यह असाधारण शुरुआत है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन 60 करोड़ से अधिक कमाए हैं. इस तरह, यह वीकेंड तक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, तेलुगू संस्करण ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तमिल और हिंदी संस्करण ने भी अच्छा व्यापार किया है. केरल में फिल्म सिर्फ 50 सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई'. चार भाषाओं में बनी इस फिल्म का हिदी संस्करण रिलीज करने वाले करण जौहर ने ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर की. करण ने कहा, 'फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. यही नहीं, डब की हुई फिल्म की पहले दिन की कमाई के मामले में भी इसने नया रिकॉर्ड बनाया है'. अमिताभ बच्चन समेत फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों ने फिल्म की प्रशंसा की है. इस फिल्म ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.