News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
6 July 2015
मिताली राज ने पूरे किए 5000 रन
बेंगलुरू: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान 32 वर्षीय मिताली राज ने सोमवार को एकदिवसीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए. कैप्टन मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज मे टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की. आज मिताली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 88 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली. मिताली ने अपने 16 साल के करियर में अब तक 157 मैच की 144 पारियों में 48.82 के औसत से 5029 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. वो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया की दूसरे नंबर की टॉप प्लेयर बन गई हैं. इंग्लैंड की चालरेट एडवर्डस ने अब तक सबसे अधिक 5812 रन बनाए हैं. एडवर्डस ने नौ शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. एडवर्डस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज हैं. आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क(4844) इस क्रम में तीसरे और आस्ट्रेलिया की ही केएल रोल्टन(4814) चौथे क्रम पर हैं.
आज खेले गए रोमांचक मुकाबले मे मिताली ने स्मृति(66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली. भारत ने 221 रन का लक्ष्य 44.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर दिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 220 रन बनाये थे. उसकी पारी का आकर्षण सोफी डिवाइन के 89 रन रहे जिसके लिए उन्होंने 102 गेंद खेली तथा दस चौके और तीन छक्के लगाए. एमी सैटरवेट ने 43 और कप्तान सूजी बेट्स ने 27 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 25 रन देकर तीन और एन निरंजना ने 35 रन के एवज में तीन विकेट लिए.
मिताली ने भारत की तरफ से विराट कोहली, गांगुली, धोनी, गंभीर और सचिन के बाद वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का कारनामा किया है. उनका औसत 48.82 का है.
मिताली राज क्रिकेट करियर
- 1999 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू. पहले ही मैच में 114 रन बनाए और नॉटआउट रहीं
- 2002 में अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 230 रन बनाकर टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया
- 2005 में टीम को वुमंस वल्र्ड कप के फाइनल में पहुंचाया. यहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा
- 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और 2015 में पद्मश्री से सम्मानित हुईं