News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 July 2015
श्रीश्री रविशंकर को आतंकी धमकी
नई दिल्ली: आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर को जिहादी समूहों से जान की धमकी मिली. श्रीश्री रविशंकर को आईएसआईएस और पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने हत्या की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने उन्हें धमकी भरा ख़त भेजा है. चिट्ठियों अंग्रेजी और अरबी भाषाओं में लिखी गई थी. श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग को तहरीक-ए-तालिबान के दो खत मिले हैं. खत में उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. यही नहीं, उनके अनुयायियों को भी विस्फोट करके मारने की धमकी दी है. जान का खतरा देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. इसी साल मार्च में जब आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख मलेशिया दौरे पर थे, तो आइएस ने उनको मारने की धमकी दी थी. पाकिस्तान इस्लामाबाद के बानी गाला में स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के सेंटर में कुछ समय पहले तोड़-फोड़ की जा चुकी है.
यह पहली बार नहीं है जब आध्यात्मिक गुरु को जान से मारने की धमकियां मिली है. गुरु रविशंकर को IS और अन्य तालिबानी संगठनों से पहले भी धमकियां मिलने की खबर आ चुकी है हालांकि बाद में ये धमकियां फर्जी पाई गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बार गुरु को धमकियां मिलने की पुष्टि कर दी है.
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को लिखे पत्र में कहा है कि आइएस और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी) से श्रीश्री को जान का खतरा है. श्रीश्री रविशंकर की यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. उनको राज्यों के दौरे के समय पर्याप्त सुरक्षा मुहैया दी जानी चाहिए. आतंकियों ने उन पर आरोप लगाया है की उनका संगठन आर्ट ऑफ लिविंग ईरान और इराक में धर्म परिवर्तन करा रहा है. यह इस्लामी मामलों में सीधा दखल है. गृह मंत्रालय ने इस्लामाबाद के आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र को कथित तौर पर तालिबान आतंकियों द्वारा जलाने की घटना का भी जिक्र किया है.
आतंकियों ने लिखा, 'चेतावनी दी जाती है कि यदि भारतीय गुरु रविशंकर ने मलेशिया की धरती पर या किसी भी इस्लामिक देश में पांव रखा, तो उनके साथ यह होगा. हम उन सभी केंद्रों को नष्ट कर देंगे, जहां उनकी गतिविधियां होती हैं और उनकी वजह से हजारों लोगों की जानें जाएंगी'.