Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

7 July 2015

सीबीआई जांच के लिये राजी मुख्यमंत्री

व्यापमं घोटाला सीबीआई जांच

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफ़ारिश की है. आज मंगलवार को चौहान ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि वह हाईकोर्ट को लेटर लिखकर इस बात का अनुरोध करेंगे कि वह इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे. जांच कराने की दरखास्त जबलपुर उच्च न्यायालय को सौपी. अतिरिक्त महाधिवक्ता पी कौरव ने कहा कि हमने व्यापमं मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि वह मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए उच्च न्यायालय से अपील करेंगे. पहले मुख्यमंत्री मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कई बार ठुकरा चुके थे. अभी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अन्य लोगों की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय विचार करने के लिए तैयार हो गया था. उच्चतम न्यायालय 9 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा. व्यापम मामले में कैबिनेट स्तर के मंत्री, सरकारी अधिकारी, कारोबारी और राजनेता समेत 1800 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं. नियुक्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली से जुड़े इस घोटाले में हाल के दिनों मे कई लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. इस मामले से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े कई लोगों की मौत होने के बाद राज्य सरकार पर खासा दबाव बढ़ गया था. खासकर पिछले तीन दिनों में चार लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

मुख्यमंत्री ने आज प्रेस कांफ्रेंस मे कहा, 'जन भावनाओं का सम्मान करते हुए मैं माननीय उच्च न्यायालय को लिखूंगा और व्यापम मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील करूंगा'. पिछले कुछ दिनों से जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं उनसे मुख्यमंत्री बेचैनी महसूस कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सिर्फ इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि सीबीआई की जांच तो हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में. ज्ञात है कि इस बाबत उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 जुलाई को सुनवाई होनी है. दूसरी तरफ उमा भारती ने जिस तरह से इस मामले पर बयान दिया बीजेपी उससे दबाव में आ गई. एफआईआर में अपने नाम को लेकर भड़की उमा भारती ने इस मामले की पूरी तहकीकात की मांग के साथ-साथ सीएम की भूमिका की जांच भी कर रही है. उमा भारती को लगता है कि सीबीआई जांच से ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है. व्‍यापमं घोटाला मे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने मामले की निष्‍पक्ष जांच की मांग की, कहा कई मौतों से मैं भी भयभीत हूं. वह व्यापम घोटाले की निष्पक्ष जांच के पक्ष में हैं और मैं पूरी तरह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हूं.

व्यापम मामले में रविवार को घोटाले की जांच कर रहे जबलपुर के एक मेडिकल कॉलेज के डीन अरण शर्मा की दिल्ली में मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की ओर से सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाया जा रहा था. शर्मा की मत्यु से एक दिन पहले व्यापमं घोटाले को कवर कर रहे टीवी टुडे समूह के पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमयी मौत हो गयी थी. मत्यु से कुछ मिनट पहले उन्होंने मामले की एक आरोपी के माता-पिता का इंटरव्यू लिया था. इसी घटनाक्रम मे सागर मे एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने तालाब मे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इन मौतों के कारण प्रदेश सरकार पर सीबीआई जांच के लिये जोर बढ़ गया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus