Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

5 June 2015

प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास

प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास

रायसेन: केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज शुक्रवार को रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के तामोट गांव मे प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास किया. प्लास्टिक पार्क 108 करोड़ की लागत से बनेगा. मंत्री अनंत कुमार ने कहा जबलपुर और झाबुआ में उर्वरक कारखाने स्थापित किये जायेंगे. तामोट में प्लास्टिक पार्क के शुरु होने पर 775 करोड़ लागत की प्लास्टिक इकाईयां स्थापित होंगी. प्रदेश में उपयोग होने वाले लगभग 4 करोड़ टन बारदाना का उत्पादन भी यहां हो सकेगा. कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश को 3 बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है, यह प्रगति का सूचक है. किसानो के लिये करीब 25 लाख मीट्रिक टन यूरिया और अन्य रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भंडारण किया गया है. इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि देश में जिन 4 राज्यों में रासायनिक प्लास्टिक पार्क को मंजूरी मिली है, उनमें मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां इसकी आधारशिला रखी गयी है. स्वराज ने आगे कहा कि आज मेरा एक चुनावी वादा पूरा हुआ. 108 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लास्टिक पार्क में 793 करोड़ के उद्योग लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्लास्टिक पार्क की स्थापना से इस क्षेत्र की जनता को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. अगले वर्षों में प्रदेश में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाये जायेंगे. खेती एवं उद्योग की प्लास्टिक की आवश्यकता पूरी होगी.

प्लास्टिक पार्क

इन कारखानों में 26 लाख टन यूरिया खाद का उत्पादन होगा, जिसकी लागत 11 हजार करोड़ रुपये होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तामोट से मेरा पुराना नाता है. यहां मेरे मामा रहते हैं.

शिलान्यास समारोह में गृह मंत्री बाबूलाल गौर, वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा उपस्थित थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus