News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
5 June 2015
केरल पहुंचा मानसून झमाझम बारिश हुई
तिरुवनंतपुरम: मानसून का इंतजार खत्म हुआ. शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दी. प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई. केरल में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलायी. केरल के 70 फीसदी क्षेत्रों में 2.5 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है. आमतौर पर एक जून को मानसून केरल पहुंच जाता है. लेकिन इस बार मानसून चार दिन की देरी से 5 जून को पहुंचा. सालभर होने वाली बारिश में 70 फीसदी हिस्सेदारी जून-सितंबर के मानसून की होती है. आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश दर्ज की गई. 22-23 जून तक उत्तर और उत्तर पश्चिम के राज्यों तक पहुंचेगा मानसून. मानसून पूरे दक्षिण अरब सागर में आगे बढ़ रहा है. बंगाल की खाड़ी के शेष दक्षिण भागों में भी मानसून आगे बढ़ा है.
मौसम विभाग के प्रमुख डीएस पई ने कहा कि जुलाई मध्य तक पूरे देश को मानसून कवर कर लेगा. अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग को इस बर्ष सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश होने का अनुमान है. इस साल का मानसून सामान्य का 88 फीसदी रहेंगा. पिछले साल भी मानसून में औसत से कम बारिश हुई थी. कमजोर मानसून की वजह से महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के इलाकों में सूखा पड़ा था. कम बारिश वाले राज्यों को सरकार बिजली, डीजल, बीज पर सब्सिडी उपलब्ध करायेंगी. केरल राज्य के कई हिस्से में कल रात से बारिश हो रही है. वहीं तिरुवनंतपुरम में भी आज बारिश हुई.