News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
1 June 2015
भारतीय पीएम पर एक अरब का इनाम
इस्लामाबाद(पाकिस्तान): पाकिस्तान के सांसद सिराज उल हक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिरफ्तारी पर एक अरब रुपए का इनाम घोषित किया. रावलकोट में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराज उल हक ने अपनी पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए सोमवार को यह एलान किया. हक़ ने ये विवादित बयान पाक अधिकृत कश्मीर में अपनी नई पार्टी के समर्थकों के बीच दिया. सिराज उल हक खैबरपख्तूनख्वां के असेंबली सदस्य और हाल ही में सीनेटर चुने गए नेता हैं. भाषण के दौरान जमात-ए-इस्लामी प्रमुख ने कश्मीर के मुद्दे को जोर-शोर से हवा दी और कहा है कि कश्मीर का मुद्दा बस डिप्लोमेसी और फनकार डिप्लोमेसी से नहीं सुलझेगा. कश्मीरियों की आजादी में भारत सरकार साफ़ तौर पर रोड़ा है, लेकिन पाकिस्तान सरकार की नीतियों भी इस मसले पर मदद नहीं कर रही हैं. रावलकोट भारत मे जम्मू के पुंछ जिले से 200 किलोमीटर दूर है.
हक ने कहा, 'मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि वह सलाउद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकते. हम तुम्हारे दांत तोड़ देंगे. तुम कहते हो कि सलाउद्दीन को जो गिरफ्तार करेगा, उसको 50 करोड़ दोगे. लेकिन मैं कहता हूं जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रुपए देंगे'. सलाउद्दीन आतंकवादी संगठन हिज्ब उल मुजाहिदीन का सरगना है. हक ने पाकिस्तानी नेताओं को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अंधा, बहरा और गूंगा करार दिया. भारत के साथ दोस्ती तभी होगी, जब कश्मीर आजाद होगा. सांसद सिराज उल हक हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सलाउद्दीन का समर्थक है.
सिराज उल हक के इस विवादित बयान पर उनके ही देश में विरोध शुरू हो गया है. पाक पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर उन्हें नसीहत दी है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने हल्के में अस्पताल व बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए करें.