Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

6 June 2015

द्रविड़ भारत-ए और अंडर-19 टीम कोच नियुक्त

राहुल द्रविड़

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को भारत की ए और अंडर 19 टीमों का कोच बनाया गया. शनिवार को बीसीसीआई सलाहकार समिति की पहली बैठक के बाद निर्णय लिया गया. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने समिति बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अच्छी खबर यह है कि राहुल द्रविड़ भविष्य में भारत की ए और अंडर 19 टीम को कोचिंग देने को राजी हो गए हैं. इससे पहले खबर आई थी कि द्रविड़ अपने लिए कुछ अलग भूमिका चाहते थे. खुद द्रविड़ भी नए खिलाड़ियों के साथ सहज रहते हैं और उनके काम से कई नए सितारे प्रभावित दिखे हैं. भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच जुलाई में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला राहुल के लिए कोच के तौर पर पहली श्रृंखला होगी. यह श्रृंखला भारत में आयोजित की जानी है. द्रविड अगले साल बांग्लादेश में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भी टीम के कोच होंगे. संन्यास ले चुके महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाले इस पैनल ने ईडन गार्डन्स में बंगाल क्रिकेट संघ के कार्यालय में बैठक की बैठक मे बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी मौजूद थे.

सूत्रों ने कहा कि हालांकि द्रविड़ भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी को निखारने की जिम्मेदारी को लेकर उत्सुक थे. उनके भारत ए टीम के साथ दौरे पर जाने की संभावना है. अंडर-19 और इंडिया-ए के कोच बनने से उन्हें अपने परिवार को समय देने के लिए पर्याप्त समय होगा और नए खिलाड़ियों को उनसे सीखने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा. भारत की ओर से 164 टेस्ट और 344 वनडे खेलने वाले 42 वर्षीय द्रविड़ को राष्ट्रीय सीनियर टीम के कोच का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस काम से हिचक रहे थे.

बीसीसीआई ने हाल में द्रविड के सामने बोर्ड की सलाहकार समिति में शामिल होने का प्रस्ताव भी रखा था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था. वहीं, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी. वी. एस लक्ष्मण ने समिति में शामिल होने पर अपनी सहमति जताई. लेकिन बांग्लादेश दौरे के बाद सीनियर टीम के निदेशक पद पर रवि शास्त्री के कार्यकाल को लेकर असमंजस की स्थिति जारी रही. रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम निदेशक बरकरार रखा गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus