News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 June 2015
राहुल गाँधी 45वां जन्मदिन पीएम ने दी बधाई
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी का आज जन्मदिन. राहुल ने आज 45वें बसंत में कदम रखा. साल 2004 से 10 सालों में यह पहला मौका है जब राहुल देश में अपना जन्मदिन मना रहे है. उनके 12 तुगलक लेन स्थित आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने 45 किलोग्राम का केक काटकर जश्न मनाया. देशभर मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया. उनके जन्मदिन पर आज अलग-अलग कार्यक्रमों की नींव रखी गई. कहीं हवन यज्ञ हुआ, कहीं रक्तदान शिविर लगा तो कहीं फल वितरित किए गए. सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और यूथ कांग्रेस के अपने कार्यकर्ताओ को भी निराश नहीं किया वे कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की और बधाई स्वीकार की. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. वे भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में अमेठी(उत्तरप्रदेश) क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
राहुल गाँधी को सबसे पहले बधाई देने खुद माँ सोनिया गांधी पहुंची. करीब एक घंटे तक माँ बेटे ने साथ मे समय गुजारा. माँ से मिलने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता एक के बाद एक मिलने आते रहे. सबसे पहले पहुँचने वालों में रणदीप सुरजेवाला, ए के अंटोनी, राज बब्बर, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आज़ाद, बी क हरी प्रसाद शामिल थे.
राहुल को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए जन्मदिन की बधाई दी. 45वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की है. राहुल गांधी ने भी उनका बर्थडे विश स्वीकार किया और पीएम को धन्यवाद दिया.