News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 June 2015
अब तत्काल टिकट कैंसिल पर आधा रिफंड
नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों को सुविधा की सौगात मिलेगी. अब प्रीमियम और तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को 50 फीसदी तक राशि वापस की जाएगी. इसके लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. सब कुछ ठीक रहा तो एक जुलाई से यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकता है. फिलहाल तत्काल और प्रीमियम टिकट के कैंसिल होने की स्थिति में पैसा वापस नहीं होता है. रेलवे इस बात पर विचार कर रहा है कि कनफर्म और प्रीमियम तत्काल टिकटों के कैंसिलेशन की स्थिति में कितना पैसा वापिस किया जाए.
तत्काल टिकट बुकिंग के टाइम टेबल में भी बदलाव होगा. सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक केवल एसी श्रेणी के तत्काल टिकट बुक कराए जा सकेंगे. ग्यारह बजे से दोपहर बारह बजे तक का समय केवल गैर वातानुकूलित श्रेणियों(एसी) की तत्काल बुकिंग के लिए निर्धारित होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से आठ-दस दिन में सर्कुलर जारी किया जा सकता है. गौर हो कि अभी सुबह 10-12 के बीच एजेंटों द्वारा तत्काल बुकिंग पर पाबंदी है. इस दौरान केवल आम जनता रेलवे आरक्षण केंद्रों या आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर इंटरनेट के जरिए तत्काल टिकट बुक करा सकती है.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व वाली भारतीय रेल लगातार सुधारवादी कदमों पर काम कर रही है. भारतीय रेलवे अब प्रीमियम ट्रेन का नाम बदलकर सुविधा ट्रेन रखने जा रही है. सुविधा ट्रेनों में बुकिंग काउंटर से भी हो पाएगी. इन ट्रेनों मे भी टिकट कैंसिल करवाने पर रिफंड मिलेगा. प्रीमियम ट्रेनों में 10% टिकट बिकने पर किराया बढ़ता था अब ये बढ़ोतरी 20% टिकट बिकने पर होगी. रेलवे ने इसी तरह तत्काल स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है.