Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

8 March 2015

प्रदेश की सशक्त महिलाए सम्मानित

महिलाए सम्मानित

भोपाल: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कई क्षेत्रों में काम करने वाली सशक्त और साहसी महिलाओं को सम्मानित किया गया. समारोह को मुख्यमंत्री जी ने संबोधित किया. सीएम ने अप्रैल माह मे महिला पंचायत आयोजन करने को कहा. उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में शौर्या दल गठित करने पर जोर दिया. अभी केवल प्रदेश के 20 जिले में यह दल गठित हैं. लाड़ो अभियान के तहत अपना बाल विवाह रोकने के लिये सम्मानित हुई बालिकाओं को 51-51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. लाड़ो अभियान के तहत 51 हजार बाल विवाह रोके गये हैं. सम्मान समारोह का आयोजन समन्वय भवन में किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह मुख्य अतिथि और महिला विकास मंत्री माया सिंह अध्यक्ष थी.

समारोह उद्बोधन मे सीएम ने कहा समाज मे बेटा-बेटी दोनों को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए. बेटियों के जन्म पर उत्सव का माहौल बने समाज मे ऐसी मानसिकता होनी चाहिए. यौन अपराधों को रोकने के कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिये. बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाना चाहिये. कार्यक्रम में साल 2014 के लिये रानी अवंतीबाई साहसिक पुरस्कार आगर जिले की ग्राम डोडी की कुमारी श्यामू बैस, राजमाता विजयाराजे समाज सेवा पुरस्कार छतरपुर जिले कुंदरपुरा ग्राम की सुखरनिया देवी तथा मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार भोपाल की पुष्पा मेहता और उमा यादव को दिया गया. लाडो अभियान के तहत मुस्कान भार्गव, दिव्या राठौर, ममता, रानू भावसार, मांगी पाटीदार, ज्योति, अनीता, आरती जाट, चित्रा पुरस्कार से सम्मानित हुई. स्वास्थ्य विभाग की उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में जवाहर बाल भवन पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में शौर्या दल, मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना, लाडो अभियान और तेजस्विनी कार्यक्रम की हितग्राहियों ने अपने अनुभव बताये. जवाहर बाल भवन के बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन किया गया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलायें ने शिरकत की.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus