News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal.
24 February 2015
दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा
मुंबई: मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्माता शशि कपूर को भारत सरकार ने वर्ष 2014 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की. शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर है. यह पुरस्कार उन्हें फिल्मों में अमूल्य योगदान के लिये दिया जायेंगा. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. शशि कपूर महान कलाकार पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे है. राज कपूर और शम्मी कपूर उनके भाई हैं. शशि ने चार साल की उम्र से ही बाल कलाकार के रूप मे पृथ्वी थियेटर्स के बैनर तले अभिनय करना शुरू कर दिया था. पृथ्वी थिएटर ने उनके जीवन को सार्थकता दी. वे फिलहाल व्हील चेयर के सहारे ही अपनी गतिविधियां चला सकते हैं.
उन्होंने करीब 116 हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है. वह दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाने वाले 46वें व्यक्ति और अपने परिवार के तीसरे सदस्य होंगे. उन्होंने ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल से विवाह किया था. उनकी बेटी संजना कपूर रंगमंच से जुडी हैं और पृथ्वी थियेटर का संचालन करती हैं. परिवार के पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर पहले ही पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है. परिवार के तीनों सदस्यों को पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. साल 1978 में शशि ने फिल्म वालाज के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था और कई फिल्मे बनाई.
दादा साहब फाल्के को 'फादर ऑफ इंडियन सिनेमा' कहा जाता है. दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है. यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से चुने गए कलाकार को दिया जाता है. पुरस्कार मे 10 लाख रुपये नगद, स्वर्ण कमल और शाल दिया जाता है. फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी को खूब सराहना मिली है. शशि कपूर लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित चल रहे है.
फिल्म दीवार में उनके द्वारा कहा गया डायलोग, 'मेरे पास मां है'. आज भी लोगों के दिमाग मे कई बार याद आ जाता है. इस पुरस्कार की घोषणा से बॉलीवुड जगत में बेहद हर्ष है.