Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 February 2015

भारत रत्न से अलंकृत हुए वाजपेयी

भारत रत्न वाजपेयी

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज शुक्रवार को भारत रत्न से सम्मानित हुए. उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनके आवास जाकर दिया गया. 91 वर्षीय अटलजी लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित है. इसलिए राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनके दिल्ली निवास पहुंचकर सम्मान से अलंकृत किया. अटलजी का जन्म ग्वालियर मे हुआ था. वे एक करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि और विरोधियों में भी लोकप्रिय नेता थे. भारत रत्न से अलंकृत होने वाले अटलजी देश की 44वीं हस्ती और 7वें पीएम बने है. इससे पहले अटलजी 1992 में पद्म विभूषण, 1994 में लोकमान्य तिलक पुरस्कार, 1994 में श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है. वे 11 भाषाओं के ज्ञाता हैं तथा तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके है. सम्मान समारोह उनके कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर आयोजित हुआ.

समारोह के बाद वाजपेयी जी के निवास में एक चाय पार्टी आयोजित हुई. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, जदयू अध्यक्ष शरद यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृहमंत्री राजनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ सहयोगी, कई मुख्यमंत्री, राजनैतिक दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित कई पार्टियों के दिग्गज नेता भी पहुंचे थे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर पर राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने वाजपेयी को उनके घर पर भारत रत्न से सम्मानित किया'. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'वाजपेयी जी अपने स्वास्थ्य कारणों से अपने घर पर ही रहते हैं. राष्ट्रपति ने उन्हें उनके घर पर भारत रत्न से सम्मानित किया'. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को बधाईयाँ देने वालो का तांता लगा रहा.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus