News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
6 March 2015
ब्रज की प्रसिद्ध लठमार होली
मथुरा: आज शुक्रबार को देशभर मे रंगों का पर्व होली धूमधाम के साथ मनाया गया. भारत में होली का उत्सव अलग-अलग प्रदेशों में भिन्नता के साथ मनाया जाता है. भगवान श्री श्रीकृष्ण की नगरी वृन्दावन मे होली ख़ास तरह से मनायी जाती है. समूचे ब्रजमंडल में होली पहले से ही शुरू हो जाती है. ब्रज की होली आज भी सारे देश मे आकर्षण का केंद्र है. मथुरा और वृंदावन में भी 15 दिनों तक होली का पर्व मनाया जाता है.
ब्रज के बरसाने गाँव मे होली अलग तरह से मनाई जाती है जिसे लठमार होली कहते है. यह होली ख़ास इसलिए होती है क्योकि इसको भगवान् कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है. बरसाना भगवान कृष्ण की प्रिय प्रेमिका राधारानी की जन्मस्थली है. यह होली देश और विदेश मे काफ़ी प्रसिद्ध है. इसमें पुरुष महिलाओं पर रंग डालते हैं और महिलाएँ उन्हें लाठियों तथा कपड़े के बनाए गए कोड़ों से मारती हैं. नंदगाँव के पुरुषों के हाथों में पिचकारियां होती हैं और बरसाने की महिलाओं के हाथ में लाठियां होती है. होली में लोगों की दो टोलियां नंदगाँव कृष्ण जन्मभूमि व बरसाना राधा जन्मभूमि में बांटा जाता है. दिन शुरू होते ही नंदगाँव की टोलियां बरसाने पहुंचने लगती हैं.
ब्रज मे होली के लिये रंग टेसू के फूल से बनाया जाता है. इस रंग से शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता. ब्रज की होली रास-रंग के लिये मशहूर है. इस होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग 'बरसाना' आते हैं. कृष्ण की नगरी ब्रज मे नंदगांव, बरसाना, मथुरा, वृंदावन में होली के हफ्ते पहले से ही रंग, अबीर, गुलाल उड़ने लगता है. जन्म स्थान के लीला मंच पर मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य, राधाकृष्ण, गोप-गापिकाओं के मनभावने नृत्य के साथ-साथ ब्रजवासियों की हंसी-ठिठोली होती है. पूरा श्रीकृष्ण जन्म स्थल होली के रंग में रंगीन हो जाता है.