News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
11 March 2015
सोलर प्लेन भारतीय जमीं पर उतरा
अहमदाबाद: विश्व का पहला सोलर पावर्ड हवाई जहाज 'सोलर इंपल्स 2' मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचा. सौर ऊर्जा से चलने वाला यह दुनिया का पहला विमान है. रात 11 बजकर 25 मिनट पर सरदार वल्लभभई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. उतरने से पहले विमान ने 30 मिनट तक हवा में चक्कर कांटे. अपनी 500 घंटों की यात्रा पर निकले इस विमान का अभियान जुलाई के अंत में समाप्त होगा. विमान ने पहले अहमदाबाद और फिर वाराणसी में लैंडिंग की. इसने सोमवार को अबू धाबी से उड़ान भरी थी. यात्रा के पहले पड़ाव मे विमान ओमान की राजधानी मसकट पहुंचा और उसके बाद अब अहमदाबाद पहुंचा है. सूरज की रोशनी से चलने वाले इस विमान को 12 जगहों पर रुकना है और ये पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर वापस अबू धाबी पहुंचेगा. इसका वजन टाटा इनोवा या महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कारों जैसा है. विश्व भ्रमण की उड़ान में साढ़े आठ हजार मीटर की ऊंचाई पर इस सौर विमान की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक रहती है. इस विमान की स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा है.
सोलर विमान का बड़ा विंगस्पैन 72 मीटर का है, जो बोईंग 747 के बराबर है. यह बालों की मोटाई बराबर पतले सोलर पैनल्स से ढका है और एक पतंग की तरह दिखता है. सोलर पावर से चलने की वजह से विमान को 35,000 किमी की अपनी यात्रा के दौरान ऑपरेट करने के लिए 'टेलविंड्स' की जरूरत है. टेलविंड्स उसी दिशा में एयर की स्ट्रीम्स होती हैं, जिसमें विमान होता है. इनसे उड़ान में सहायता मिलती है. इसी वजह से इस प्लेन ने अबू धाबी से शुरुआत की थी. भारत से म्यांमार और चीन की ओर पूर्वी दिशा में जा रहा है. यह विमान दिन मे सोलर एनर्जी स्टोर करता है और उसका इस्तेमाल रात में उड़ने के लिए करता है. विमान के साथ एक फोल्ड किया जा सकने वाला हैंगर है. जो इसे आपात स्थिति में और एयरपोर्ट्स पर उतरने में मदद करता है. विमान को एक पायलट उड़ाता है. इसका मिशन कंट्रोल सेंटर मोनाको में है, जहां स्पेशलिस्ट की एक टीम इसके उड़ानों और उड़ान मार्गों का चयन करती है. यह टीम इसे उड़ान के दौरान हर संभव मदद मुहैया कराती है.