News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 May 2015
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित
नई दिल्ली: सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज गुरूवार को घोषित किये. लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा. इसमें 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया. सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है. इस बार तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर बताया जा रहा है, जहां 99.77% छात्र पास हुए हैं. यहाँ की बच्चियां सबसे आगे निकलीं. कुल 99.86 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं. सीबीएसई के तहत देशभर में 9000 से ज्यादा स्कूलों के विद्यार्थी हर साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा देते हैं. सीबीएसई देशभर की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी की परीक्षा लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है. सीबीएसई के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य हैं.
छात्र परीक्षा परिणाम संबंधित खबरें बोर्ड की साइट www.results.gov.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. छात्र मोबाइल फोन ऑपरेटरों की एसएमएस सेवाओं के जरिये भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 10वीं बोर्ड के लिए 1373853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिये पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.37 प्रतिशत अधिक है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली लागू है और ग्रेड प्रदान किया जाता है. कुल 94,474 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए(संचयी ग्रेड प्वायंट औसत) अंक हासिल किए, जिनमें से 49,392 लड़के, जबकि 45,082 लड़कियां थी. 10 सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों की संख्या के हिसाब से चंडीगढ़ क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जहां 15479 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया. दिल्ली में 8,026 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए अंक मिले.