News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
5 May 2015
आकाश मिसाइल सेना में सम्मिलित
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद सतह से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश भारतीय सेना में शामिल हुई. यह पूरी तरह से देशी तकनीक से बनी मिसाइल है. यह मिसाइल किसी भी तरह के मौसम में दुश्मनों के लड़ाकू विमान पर हमला कर उसे धराशायी कर सकती है. आकाश मिसाइल की पहली रेजिमेंट मंगलवार को भारतीय सेना के हवाले कर दी गई. यह मिसाइल दुश्मन के हेलीकॉप्टरों, विमानों और मानवरहित विमानों को 25 किलोमीटर दूर से निशाना बना सकती है. देशी तकनीक और रक्षा वैज्ञानिकों की तीस साल की मेहनत नतीजा है ये आकाश मिसाइल. इस मिसाइल का वजन 720 किलोग्राम और लंबाई पौने छह मीटर है. ये मिसाइल 30 मीटर से 20 किलोमीटर ऊंचाई तक के निशाने पर अचूक वार करती है.
आकाश मिसाइल की संचार व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित और अभेद्य है. सबसे जरूरी इसका अपना ऑटोमेटेड इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम है. डीआरडीओ, बीडीएल और सेना की अन्य एजेंसियों के वैज्ञानिकों ने मिलकर इसे तैयार किया है. ये मिसाइलें सैन्य वायु रक्षा कोर के लिए खास प्रोत्साहन का काम करेंगी. वेपन सिस्टम में सबसे पहले थ्री डी सेंट्रल एक्विजिशन रडार सौ किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के विमान की टोह ले लेते हैं. 3 से 10 सेकेंड के बीच मिसाइलों को सतर्क कर दिया जाता है. जैसे ही दुश्मन का विमान 25 किलोमीटर के रेंज में आता है मिसाइल उस पर हमला कर देती है. इसकी तैनाती सीमावर्ती इलाकों में होगी. इस मिसाइल के शामिल होने से भारतीय सेना मे आत्म सुरक्षा, आत्मविश्वास मे वृद्धी होगी.
सेना के प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने औपचारिक लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा, 'इस प्रणाली के साथ हमें जो क्षमता हासिल हुई है, वह हमारे बल की कमियों को दूर करेगी. आकाश स्वदेशीकरण की और एक कदम है.'