News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 May 2015
ओलंपिक गोल्ड चाहते है फ्लाइंग सिख
नई दिल्ली: मिल्खा सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम मे महान एथलीट कार्ल लुईस भी मौजूद थे. मिल्खा सिंह ने कहा कि उन्हें 1960 रोम ओलंपिक में मिली असफलता का अब तक मलाल है. मिल्खा सिंह की चाहत है कि कोई उनकी मौत से पहले ओलंपिक गोल्ड ला दे, ताकि उन्हें सुकून मिल सके. मिल्खा सिंह रोम ओलंपिक मे मेडल जीतने से चूक गए थे जिसका उन्हें बेहद अफ़सोस होता है. उस समय दुनिया 400 मीटर रेस के बारे में जानती थी कि अगर कोई इस स्पर्था में मेडल जीत सकता है, तो वो मिल्खा सिंह है. लेकिन मैं चूक गया. मेरे बाद भी 3 भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में एथलेटिक्स के पदक जीतमे के करीब पहुंचे, लेकिन थोड़े सी चूक की वजह से पिछड़ गए. मिल्खा सिंह ने कहा कि उनकी तरह ही गुरबचन सिंह रंधावा(1964), श्रीराम सिंह(1976) और पीटी उषा(1984) पदक के बेहद करीब थे, लेकिन सफल नहीं हो सके.
मिल्खा सिंह ने कहा कि मुझे शर्म महसूस होती है कि देश में आजादी के बाद कई बड़े एथलीट पैदा हुए, लेकिन कोई भी ओलंपिक पदक नहीं जीत सका. उन्होंने कहा कि ओलंपकि पदक जीतना देश का सिर सम्मान से ऊंचा उठाना होता है. उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स दुनिया का सबसे अच्छा खेल है. अगर इसमें कोई मेडल जीतता है, तो वो हमेशा याद रखा जाता है. मैं रोम ओलंपिक मे चूक गया, और पूरी दुनिया में राष्ट्रगान नहीं गूंज पाया.
मिल्खा सिंह ने जमैकन धावक असेन बोल्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि बोल्ट ने जमैका का नाम रोशन किया. लेकिन मैं चाहता हूं कि कोई भारतीय मेरी मौत से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक ला दे. अगर भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलता है तो उनको काफी शांति मिलेंगी.