Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 May 2015

शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम घोषित किया

12वीं परीक्षा परिणाम

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्‍यप्रदेश ने रविवार शाम 4 बजे कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया. परीक्षा परिणाम 65.94 प्रतिशत रहा. स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने रिजल्ट घोषित किया. हायर सेकेंडरी परीक्षा की प्रावीण्य सूची में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मंत्री जैन और जोशी ने पुष्पगुच्छ और मेडल देकर सम्मानित किया. बारहवीं में सफल हुए विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. अच्छे प्रयासों के बावजूद अपेक्षित सरकारी स्‍कूलों का परिणाम 66 प्रतिशत और निजी स्‍कूलों का परिणाम 64 प्रतिशत रहा. सभी टॉपर को एक दिन पहले ही भोपाल बुला लिया गया था. यहां उन्‍हें पुरुष्कृत किया गया. परीक्षा परिणाम जारी होने की घोषणा के साथ ही सुबह से ही साइबर कैफे पर छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी. हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं-69.42 फीसदी, छात्रों का रिजल्ट-63.3 फीसदी रहा, प्राइवेट का रिजल्ट 29.53 फीसदी है.

मैथ्स स्ट्रीम मे हरदा की ज्योति विश्नोई(488), कला संकाय की वाणिज्‍य सूची में मंडला की प्रतिज्ञा ठाकुर(478), जीव विज्ञान संकाय में सिंगरौली के अभिषेक सिंह चौहान(478), कॉमर्स में रतलाम की राशि सोनी और इंदौर के अनिमेश जैन टॉप(दोनों को 477-477), कृषि संकाय में दमोह के जितेंद्र पटेल(458), होम साइंस मे खंडवा की आफरीन(433).

छात्र mpbse.nic.in/results.htm साईट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इस बार मंडल ने रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को मोबाइल ऐप की भी सुविधा उपलब्ध कराई है. छात्र को अपने स्मार्टफोन पर उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MPBSC मोबाइल ऐप डाउनलोड कर नो योर रिजल्ट का चयन करना होगा. इसके बाद छात्र को अपना रोल नंबर फीड कर सब्मिट करना होगा. छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. कक्षा 12वीं में इस बार 7 लाख 73 हजार और कक्षा 10वीं में 11 लाख 45 हजार छात्र शामिल हुए थे.

बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 7 अप्रैल के बीच हुआ था. परीक्षा 3369 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 7,73,590 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमे 577683 नियमित, जबकि 174913 स्वाध्यायी परीक्षार्थी थे. 197807 प्रथम श्रेणी, 163607 द्वितीय,18627 तृतीय श्रेणी, जबकि 28 परीक्षार्थी सामान्य श्रेणी से पास हुए. 90081 नियमित परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री. 1328 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए. स्वाध्यायी 174913 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 9903 प्रथम श्रेणी, 32104 द्वितीय श्रेणी, 9304 तृतीय, 21 सामान्य श्रेणी से पास, 34000 की सप्लीमेंट्री कुल परीक्षा परिणाम 29.53% रहा.

मंडल ने 12वीं सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बधिर स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया है. जो कि 50 प्रतिशत रहा. इसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 52.60 और छात्राओं का उत्तीर्ण 41.82 रहा.

एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए यह करें- MP12 roll no 5676750, (सभी मोबाइल ऑपरेटर) पर एसएमएस करें. MP12 roll no to 56263, 52070(एयरटेल ) पर एसएमएस करें. MPBSE roll no 9229201270 पर एसएमएस करें.

आईवीआरएस पर रिजल्ट जानने हेतु इन नंबरों का प्रयोग करें- बीएसएनएल उपभोक्ता 56263 का प्रयाेग करें. एयरटेल उपभोक्ता 56263, 52070 का प्रयाेग करें. सभी उपभोक्ता 58888 का प्रयोग कर सकते हैं.

इन वेबसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेंगे- www.mpresults.nic.in www.mponline.gov.in www.MPEducation.net www.indiaresults.com www.ExamResults.net http://Results.MPEducation.net www.resultsout.com

मोबाइल फोन ब्राउजर के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए www.mobile.mponline.gov.in पर विजिट करे.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus