Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 May 2015

मृगनयनी उत्पाद अब स्नेपडील पर उपलब्ध

मृगनयनी उत्पाद

भोपाल: अब मप्र मृगनयनी ब्रांड के उत्पाद ऑनलाइन प्लेटफार्म स्नेपडील पर विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इस संबंध में स्नेपडील और मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये. एम.ओ.यू. पर स्नेपडील के सी.ई.ओ. कुणाल बहल और राज्य लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक वी.एल. कान्ताराव ने हस्ताक्षर किये.

ई-कॉमर्स कंपनी स्नेपडील के सीईओ कुणाल बहल ने कहा कि दो हफ्ते पहले मुझे फोन आया कि मप्र की उद्योगमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मुझसे मिलना चाहती हैं मैं उनसे मिला, एक घंटे की मीटिंग में तय हुआ कि हमारी कंपनी मप्र के प्रोडक्ट खरीदेगी उन्होंने युवा उद्यमियों से कहा, वे अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट बनाएं, मैं उन्हें ऑनलाइन बेचूंगा उद्योग चलाते समय घबराए नहीं, जब आप ज्यादा हताश हो जाएं, तो समझिए बस एक जोर के धक्के की जरूरत है आपका उद्योग चल निकलेगा बहल ने स्नेपडील कंपनी की सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि इसके पहले लगातार पांच बार असफल होने के बाद वे छठे बिजनेस मॉडल में सफल हो पाए उन्होंने बताया कि मैंने अपने व्यवसाय की शुरुआत दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट से की थी. यहां पर मैंने अपने पार्टनर के साथ 14 हजार रू महीने पर एक ऑफिस किराए पर लिया था. सिर्फ 3 साल में छुआ मुकाम. उन्होंने 23 साल की उम्र में स्नेपडील का कारोबार शुरू किया था. अब यह कंपनी देश की तेजी से बढ़ रही ई-कामर्स कंपनी है. कंपनी का वार्षिक विक्रय 3 बिलियन डालर है.

स्नेपडील कंपनी के साथ हुए इस समझोते से प्रदेश के बुनकर और हस्तशिल्पियों को लाभ मिलेंगा. उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विक्रय किये जाने पर इनकी सामग्री पहुँच में विस्तार होगा. इससे प्रदेश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को स्व-रोजगार के नये अवसर और उत्पादन में वृद्धि होगी. बिना प्रचार-प्रसार और लागत बढ़ाये उत्पादों के विक्रय की सुविधा उपलब्‍ध होगी. जन-सामान्य को मृगनयनी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड का लाभ प्राप्त होगा. मृगनयनी और स्नेपडील दोनों के अनुभवों का लाभ बुनकरों और हस्तशिल्पियों को मिलेगा. ग्राहक को प्रतियोगी दरों पर उत्पाद उपलब्ध होगा. बिचौलियों के न होने से सीधे बुनकरों और हस्तशिल्पियों को फायदा होगा. इस पोर्टल के माध्यम से क्रेताओं को चौबीस घंटे और सातो दिन उत्पाद क्रय की सुविधा होगी.

इस मौके पर प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा उपस्थित थे.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus