Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 November 2015

मप्र निखिल लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज सीईओ नियुक्त

मप्र निखिल लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज सीईओ

सारंगपुर(राजगढ़): मप्र के सारंगपुर के 36 वर्षीय निखिल राठी लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ बनाए गए. यह खबर लगते ही परिवार और कस्बे में हर्ष की लहर है. उन्हें दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ का पद मिला है. लंदन स्टाक एक्सचेंज में सालाना करीब 40 हजार अरब रू का कारोबार होता है उसकी जिम्मेदारी अब निखिल को मिली है. सारंगपुर राजगढ़ जिले का एक छोटा सा कस्बा है.

इंग्लैंड में स्थित लंदन स्टॉक एक्सचेंज दुनिया के सबसे पुराने शेयर बाजार में से एक है. इसकी स्थापना सन् 1801 में हुई थी. इस स्टॉक एक्सचेंज का कारोबार कई देशों में फैला है. इस एक्सचेंज का मुख्यालय लंदन में है. साल 2007 में इटली के मिलन स्टॉक एक्सचेंज का भी इसमें विलय हो चुका है.

निखिल के पिता डॉ राजेंद्र राठी भी लंदन में रह रहे हैं. निखिल के पिता राजेंद्र 1976 में इंदौर से एमबीबीएस कर लंदन चले गए गए थे. निखिल के चाचा श्याम सुंदर राठी ने बताया कि भतीजे के लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ बनने पर परिवार के साथ पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है. राठी बचपन से ही इंग्लैंड में रह रहे हैं लेकिन परिवारिक कार्यक्रमों के लिए सारंगपुर आते-जाते रहते हैं. उन्होंने अपनी शादी भी भारतीय परंपरा के अनुसार सारंगपुर से ही की है. बाद में वो अपनी पत्नी को लंदन ले गए. तब से उनकी पत्नी और दोनों बच्चे वही रह रहे हैं.

निखिल इससे पहले राठी समूह में इंटरनेशनल डेवलपमेंट के निर्देशक के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं. ब्रिटेन सरकार में वित्तीय सेवाओं के साथ ही यूरोपीय संघ और अंतराष्ट्रीय स्तर पर फाइनेंशियल सेवाए दे चुके है. निखिल साल 2005 से 2008 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के प्राइवेट सेकेट्री भी रह चुके हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus