Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 November 2015

28वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रारंभ

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुभारंभ

भोपाल: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने तीन दिवसीय 28वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज बुधवार से शुभारंभ किया. सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्य से आये 1000 से ज्यादा चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खेलमंत्री ने प्रदेश की विभिन्न अकादमी के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन हर स्तर पर करें. प्रतियोगिता का शुभारंभ खेलमंत्री और शिक्षामंत्री पारस जैन की अध्यक्षता में हुआ. विद्या भारती खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत शारदा विहार स्कूल केरवां में एथलेटिक्स मीट हो रही है. इसमें अंडर-14, 17, 19 आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित होंगे. एथलेटिक्स में सभी इवेंट को रखा गया है.

प्रतियोगिता के पूर्व राजधानी में खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने मशाल यात्रा निकाली. इसमें भी करीब 1500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जो पीएंडटी चौरोहे से शुरू होकर भारत माता चौक पर समाप्त हुई.

देश के सभी 10 क्षेत्रों की टीमें भोपाल पहुंची. पूर्वी उप्र से 88, प.उप्र से 94, राजस्थान 94, पश्चिम क्षेत्र 112, दक्षिण क्षेत्र 121, उत्तर क्षेत्र 91, पूर्व क्षेत्र 60, उत्तर पूर्व क्षेत्र 80, मध्य क्षेत्र 96, पूर्वोत्तर 31 से इतने खिलाडी आए. मप्र और छत्तीगढ़ की टीम के कुल 96 खिलाड़ी मध्य क्षेत्र टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि पुराने समय में खेलों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था. आज के परिपेक्ष्य में खेल से खुद का तथा अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन होता है.

स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने शरीर और दिमाग को अपने लक्ष्य पाने की ओर एकाग्रचित्त कर सकते हैं.

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, हॉकी ओलम्पियन अशोक ध्यानचंद, विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोविंद प्रसाद शर्मा उपस्थित थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus