News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 October 2015
फैजल ने जीता झलक दिखला जा रिलोडिड
मुंबई: बाल कलाकार फैजल खान ने 'झलक दिखला जा रिलोडिड' जीता. डांसर फैजल खान शो के विजेता चुने गए. फिनाले शनिवार रात हुआ. फैजल को बतौर विजेता ट्रॉफी के अलावा तीस लाख रुपए का चेक और एक महिंद्रा एसयूवी कार दी गई. ग्रैंड फिनाले से पहले ही एक तस्वीर लीक होने से इसके विनर का खुलासा हो गया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में मोहित मलिक, सनाया ईरानी और शमिता शेट्टी को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया. फैजल अभी सिर्फ 17 साल के हैं और इस उम्र में इतनी कामयाबी हैरान करने वाली है.
फैजल 'महाराणा प्रताप' धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभा चुके है. टेलीविजन अभिनेत्री सनाया शो की पहली फाइनलिस्ट रहीं. फैजल पूर्व में डांस रियलिटी 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2' के भी विजेता रह चुके हैं.
बॉलीवुड के हैदर(शाहिद कपूर) ने झलक दिखला जा रिलोडिड के जरिए छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा है. वह शो के निर्णायकों में से एक थे. शाहिद के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय डांसर अभिनेत्री व शो की पूर्व प्रतिभागी लोरेन गोटलिब, कोरियोग्राफर-गायक गणेश हेगड़े भी निर्णायक मंडल में शामिल थे.
शो का समापन जबर्दस्त डांस प्रस्तुतियों, गाने-बजाने और अभिनेत्री आलिया भट्ट के नटखटपन के साथ हुआ. आलिया फिनाले में अपनी आगामी फिल्म शानदार के प्रचार के लिए पहुंची थीं, जिसमें उनके जोड़ीदार शाहिद कपूर हैं. फिल्म शानदार के शीर्ष गीत पर आलिया और शाहिद की शानदार नृत्य प्रस्तुति से फिनाले वास्तव में शानदार हो गया.
आलिया ने बताया कि शो के प्रतिभागियों में फैजल उनके पसंदीदा प्रतिभागी हैं और उन्होंने उनके लिए वोट भी किया था.
शो के विजेता फैजल खान प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख जैसा हीरो बनना चाहते हैं. उनका सपना एक बॉलीवुड हीरो बनने का है और उन्हांने अपना आदर्श शाहरुख खान को बताया है. उनका ये भी कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो उनके साथ 'छैंया छैंया' और 'बस इतना सा ख्वाब है' जैसे हिट गानों पर उनके साथ डांस करना पसंद करेंगे. फैजल ईनाम में मिली रकम से अपने पिता की मदद करना चाहते हैं, जो एक ऑटो ड्राइवर हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने माता-पिता के सबसे बड़े बच्चे हैं. उसके बाद उनकी तीन बहनें हैं. वो अपने पिता की जिम्मेदारियों में उनकी मदद करना चाहते हैं और ये भी कहा कि अब उनके पिता को कभी ऑटो नहीं चलाना पड़ेगा.