News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 October 2015
विकास कार्यो का लोकार्पण, करोडो की सौगात
गंजबासौदा: क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने हेलीकाप्टर से पहुंची. विदेश मंत्री ने पूर्व के कार्यो का अवलोकन किया. अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया. शहर को करोडो रुपये की सौगात दी. समारोह का आयोजन तहसील परिसर के लाल परेड ग्राउंड में किया गया. क्षेत्र की जनता तथा कार्यकर्ताओं से भेंट की. एसजीएस कालेज स्थित हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया.
विदेश मंत्री स्वराज ने शहर के विकास कार्यो के लिए आधारशिला रखी. कृषि महाविधालय के लिये अनुसंधान केन्द्र खोले जाने के लिये ठोस आश्वासन दिया. किसानों को फसल में हुए नुकसान के लिए जल्द से जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
सांसद ने ओवर ब्रिज, टूलेन मार्ग, सड़क, नाला निर्माण, शॉपिंग कांप्लेक्स का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक निशंक जैन ने विदेश मंत्री के समक्ष नागरिको की जनहित से जुडी मांगे रखी.
लोकार्पण समारोह में सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, स्थानीय पूर्व विधायक हरिसिहं रघुवंशी, पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी, विदिशा विधायक कल्याण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी सहित स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, जनपद अध्यक्ष, एसडीएम, एसडीओपी, कृषि मंडी अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता, नगरवासी मौजूद रहे.