Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

3 October 2015

हिंदी सेवी सम्मान समारोह

हिंदी सेवी सम्मान 2015

भोपाल: नौ भाषा के हिंदी सेवियों का मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन हिंदी भवन में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा थे. समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे ने की. डॉ. शर्मा ने हिन्दीतर भाषी हिंदी सेवी सम्मान समारोह में अपना उद्बोधन दिया. उन्होंने हिंदी सेवियों को पुरस्कार वितरण किया. समारोह में महिला समाजसेवियों को भी सम्मानित किया. शिक्षक और छात्राओं को सम्मानित किया गया. हायर सेकेंडरी परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा नंदिनी चौहान को रामचंद्र श्रीवल्लभ चौधरी मेधावर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया.

समारोह में मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने सभी सम्मानितों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. डॉ. शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हिंदी सेवी सम्मान समारोह के आयोजन की सराहना की. इस अवसर पर राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में हिंदी भाषा प्रेमी उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने कहा कि, 'हिंदी भाषा को शासकीय एवं प्रशासकीय स्तर पर और अधिक प्रोत्साहन मिले. भाषा से संबंध बनते हैं, राष्ट्रीय एकता और अखंडता में हिंदी का अविस्मरणीय योगदान हमेशा से रहा है और रहेगा'. हिंदी भाषा को पर्याप्त प्रोत्साहन मिलना जरूरी.

हिंदी भवन में हिंदी के प्रयोग को कामकाज में आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य वाले नौ भारतीय भाषाओं के इन हिंदी सेवियों को सम्मानित किया गया. बांग्ला- डॉ. नालोक बनर्जी, मलयालम- प्रदीप कुमार कृष्णनन, मराठी- डॉ. ज्योत्सना गलगले, तेलगू- ए.एमवी युगांधर, तमिल- एस.बालाकृष्णन, पंजाबी- डॉ. मुकेश अरोरा, उर्दू- अनवार अली खान, सिंधी- अशोक बुलानी, उड़िया- अशोक दास, हिंदी सेवी संस्था सम्मान गोवा की राष्ट्रभाषा प्रचार समिति को और विशिष्ट हिंदी सम्मान बैंक आफ बड़ौदा, मुंबई के सहायक जीएम डॉ. जवाहर कर्नावट को एवं प्रदेश का समाजसेवी सम्मान वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर शर्मा को दिया गया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus