News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 September 2015
पीएम ने जारी किए 10 और 125 रु के सिक्के
नई दिल्ली: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने देशभर के बच्चों को संबोधित किया. पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की स्मृति में शुक्रवार को दो स्मारक सिक्के भी जारी किए. विशेष सिक्का जारी कर शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राधाकृष्णन के असाधारण योगदान को याद किया. 125 और 10 रुपए के दो सिक्के लॉन्च किये. ये सिक्का बाजार में नहीं चलेगा, केवल श्रद्धांजलि स्वरूप इसे लॉन्च किया गया है. ये सिक्के सोने, चांदी और कांस्य के बने हैं. पीएम ने राजधानी के मानेकशॉ केंद्र में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए छात्रो को संबोधित किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के एक स्कूल में छात्रों को राजनीतिक इतिहास के बारे मे शिक्षा प्रदान दी. इसी दौरान पीएम ने कला उत्सव की वेबसाइट लॉन्च की. कला उत्सव का लोकार्पण किया, जिसे हर साल दिसंबर में आयोजित किया जायेगा.
पीएम ने कहा कि देश के भविष्य को संवारने की जिमेदारी शिक्षकों की है और समय आ गया है जब हमारे शिक्षकों को देश के लिए सर्वगुण संपन्न प्रतिभाएं तैयार करना है. हर बच्चे में प्रतिभा होती है लेकिन उसे निखारने के लिए अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत होती है. प्रतिभाशाली रोबोट नहीं चाहिए बल्कि वे ऐसी संपन्न प्रतिभाएं दें जिनमें संस्कार हों और संवेदनशीलता कूट कूट कर भरी हो. जीवन में कला जरूरी है, बिना कला का जीवन रोबोट होता है. कला उत्सव के जरिए सामाजिक दायित्व का माहौल बनेगा. कला उत्सव सभी स्कूलों को मनाना चाहिए और एक परिपूर्ण नागरिक देश को देने में अपनी भागीदारी निभानी होगी. एक छात्र के सवाल के जबाव में कहा गूगल गुरु आजकल अच्छा जरिया बन गया है. उसमें पब्लिक स्पीच कोर्स है दुनियाभर के गणमान्य लोगों के भाषण हैं और उनके भाषणों को सुनकर भाषण कला में स्वयं को पारंगत किया जा सकता है.
दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हमेशा चाहते थे कि उन्हें एक शिक्षक के रूप में याद किया जाए और उनका निधन भी छात्रों को व्याख्यान देते हुए हुआ.
आयोजित समारोह में मोदी के साथ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया, उपेंद्र कुशवाहा और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे.