News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 September 2015
वीजेपी सुशीला रोहित विजयी जुलूस
सागर: जिले की नवगठित मकरोनिया नगर पालिका परिषद के लिए आज आम निर्वाचन 2015 की मतगणना संपन्न हुई. नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुशीला रोहित ने शानदार जीत हासिल की. जीतने के बाद सुशीला रोहित का प्रमुख मार्गो से विजयी जुलूस निकाला गया. कांग्रेस को फिर इस बार हार का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मैजिक से वीजेपी को यहाँ भी जीत मिली. भाजपा की सुशीला संतोष रोहित ने कांग्रेस की शारदा खटीक को 6,344 वोटों से शिकस्त दी. नागरिको ने पहली नगर सरकार की बागडोर सुशीला सिंह को सौपी. क्योकि सत्ताधारी दल का होने के नाते वे विकास के लिए जरूरी संसाधन आसानी से और बेहतर तरीके से जुटा सकती हैं.
सागर जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका के लिए मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू हुई. पहले ही दौर से भाजपा की सुशीला संतोष रोहित ने बढ़त बना ली. पांच राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुशीला ने जीत हासिल की. सुशीला देवी ने 16 हजार 320 मत प्राप्त किए. वहीं कांग्रेस की शारदा बाई को 9 हजार 976 मत मिले. इस चुनाव में 1104 लोगों ने नोटा को चुना. नगर पालिका चुनाव में 8 सितंबर को 53.70 प्रतिशत मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया था. मतगणना स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे. मतगणना के लिए 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
18 सदस्यीय नगर पालिका में भाजपा के 8 और कांग्रेस के 4 पार्षदों ने जीत हासिल की. 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों को शिकस्त देकर अपना परचम लहराया. एक सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गईं. कांग्रेस प्रत्याशी शारदा खटीक ने भी मतदाताओं से क्षेत्र के विकास का वादा किया लेकिन वे क्षेत्र के मतदाताओं का भरोसा हासिल करने में असफल रहीं. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलावा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान, क्षेत्र के मंत्री विधायक सभी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. कांग्रेस ने भी प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौहान के जरिए जोर लगाया लेकिन सफलता हाथ नहीं आयी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है. मध्यप्रदेश में पिछले आठ महीने में हुए नगरीय निकाय चुनावों में सारंगपुर और बालाघाट जिले के लांजी को छोड़कर सभी जगह भाजपा का कब्जा हुआ है.
मकरोनिया में अनुसूचित बाहुल्य आबादी के कारण अध्यक्ष पद की सीट इसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. मकरोनिया नगर पालिका का गठन 22 सितंबर 2014 को हुआ था. इस पालिका क्षेत्र में मकरोनिया, रजाखेड़ी, सेमराबाग, गंभीरिया व बड़तूमा पंचायत को शामिल किया गया है.
विजयी जुलूस में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक महेश राय, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष लता वानखेड़े, भाजपा जिला महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, लक्ष्मण सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अशोक सिंह बामोरा, नवीन भटट, किशन अग्रवाल, राजेश सैनी, सहित सभी भाजपा के विजयी पार्षद शामिल हैं.