Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 September 2015

17 साल का हुआ गूगल

17 साल का हुआ गूगल

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सर्च इंजन कंपनी गूगल ने आज रविवार को अपना 17वां जन्मदिन मनाया. गूगल ने अपना डोमेन गूगल डॉट कॉम(google.com) 15 सितंबर 1997 को पंजीकृत करवाया था. 2005 में गूगल ने आधिकारिक तौर पर अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाने की घोषणा की थी. कंपनी साल 2005 से ही अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाती है. इस कंपनी ने सितंबर महीने के कई दिनों को अपने जन्मदिन के तौर पर चुना था. 4, 7, 15, 26 सितंबर के बाद आखिरकार 27 सितंबर को अपना जन्मदिन तय कर लिया. हर साल की तरह इस बार भी आकर्षक डूडल बनाया है.

अपने इस जन्मदिन को अनोखे अंदाज़ में होमपेज पर 1990 के दशक के गूगल का डूडल बनाकर मनाया. गूगल के होमपेज डूडल में एक पुराने जमाने के कंप्यूटर पर 1998 के गूगल का लोगो दर्शाया गया है. उसने अपने होमपेज पर एक पुराने जमाने का कंप्यूटर, बिल्डिंग ब्लॉक्स से बना सर्वर, एक लावा लैम्प, गुब्बारे से सजा डूडल और गूगल लोगो को दिखाया है जो कि बहुत ही खूबसूरत है. 17 साल बीतने के बाद भी गूगल यूजर्स का चहेता बना हुआ है. गूगल अपने सर्च इंजन, यूटिलिटी प्रोडक्ट्स, इंटरनेट सर्विसेज और गैजेट्स के साथ-साथ अपने ऑफिस के लिए भी फेमस है. उल्लेखनीय है कि 2013 में गूगल ने यह बात स्वीकार की थी कि वह चार अलग-अलग तारीखों पर अपना जन्मदिन मनाता है, गूगल कंपनी ने 27 सितम्बर की तारीख इसलिए भी चुनी होगी क्योंकि इस दिन 2002 में डूडल को इस्तेमाल किया गया था.

गूगल कंपनी की स्थापना लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने की थी. इस सर्च इंजन को बनाने का मकसद यह था कि दुनिया भर की हर एक छोटी-बड़ी जानकारी और सूचनाओं को इंटरनेट पर एक साथ एक जगह पेश किया जा सके और पूरी दुनिया के लोग इसे जान सकें. गूगल का हेडक्वॉर्टर कैलिफोर्निया में है.

अपनी स्थापना से लेकर अब तक गूगल की जिंदगी में कई अहम पड़ाव आए
  1. गूगल.कॉम सितंबर 15, 1997 को रजिस्टर हुआ था
  2. गूगल एक कंपनी के तौर पर सितंबर 4, 1998 को रजिस्टर हुई थी
  3. गूगल.कॉम का पहला 10 भाषाओं वाला वर्जन 9 मई 2000 को रिलीज हुआ. अब तक यह 150 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध हो चुका है
  4. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन जून 2000 में बन गया था
  5. गूगल का नया टूलबार दिसंबर 2000 में रिलीज हुआ
  6. गूगल इमेज जुलाई 2001 में लॉन्चिंग की गई. गूगल इमेज शुरूआत में 250 मिलियन इमेज ऑफर करती थी. आज गूगल इमेज फोटो सर्च की इंटरनेट पर सबसे बड़ी सर्विस बन चुकी है
  7. गूगल ने 4000 नए न्यूज सोर्स सितंबर 2002 में खोजे. आज गूगल न्यूज में 50000 से ज्यादा न्यूज प्लस सोर्स हैं
  8. गूगल ने नई सर्विस गूगल प्रिंट(गूगल बुक्स) दिसंबर 2003 में लॉन्च की. अब तक गूगल 20 मिलियन से ज्यादा बुक्स स्कैन कर चुका है
  9. गूगल ने जनवरी 2004 में ऑर्कुट लॉन्च किया. उन दिनों ऑर्कुट सबसे बड़ी सोशल नेटवकिंग साइट थी, हालांकि अब ये बंद हो चुकी है
  10. जीमेल सर्विस 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे पर लॉन्च की गई. हालांकि यह सर्विस पहले इन्वाइट ओनली सिस्टम में थी, लेकिन अब इसके 425 मिलियन यूजर्स हैं
  11. गूगल ने बेंगलुरू और हैदराबाद में अपना ऑफिस अक्टूबर 2004 में खोला
  12. गूगल मैप्स फरवरी 2005 में लाइव हुआ
  13. पहला यूट्यूब वीडियो अप्रैल 2005 में अपलोड किया गया. अब यूटयूब पर 6 बिलियन घंटों के बराबर वीडियो हर महीने देखे जाते हैं
  14. गूगल मोबाइल वेब सर्च और गूगल अर्थ जून 2005 में लॉन्च हुआ. गूगल अर्थ अब तक एक बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है
  15. गूगल एनालिटिक्स नवंबर 2005 में लॉन्च हुआ
  16. गूगल ट्रांसलेट अप्रैल 2006 में लॉन्च हुआ. गूगल ट्रांसलेट आज 80 अलग-अलग भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकता है. गूगल ट्रेंड्स भी इसी साल मई में लॉन्च हुआ जो इंटरनेट पर की गई सबसे लोकप्रिय सर्च को दिखाता है
  17. गूगल ने अगस्त 2015 में अल्फाबेट को अपनी पेरेंट कंपनी बनाया तथा भारतीय सुंदर पिचाई को सीईओ बनाया

सर्च इंजन पर जब आप गूगल के जन्म की तारीख खोजेंगे तो मामला दिलचस्प हो जाता है. आकाश से लेकर पाताल तक और सुई से लेकर हवाई जहाज तक के बारे में बताने वाला सर्च इंजन गूगल खुद अपने बर्थ डे को लेकर कंफ्यूज है. कहने को तो गूगल 17 साल का हो गया है और 27 सितंबर को अपना जन्मदिन भी मना रहा है. लेकिन इसकी उम्र से लेकर जन्मदिन की तारीख कंफ्यूज करती है.

1998 में गूगल ने अपना पहला डूडल 'बर्निंग मैन फेस्टिवल' बनाया था. इसके बाद मई 2012 में गूगल ने अपने डूडल को नया रूप दिया. ऐसा पहली बार हुआ था की यूजर गूगल डूडल के साथ खेल सकता था. यह गेम Pac-Man वीडियो गेम के 30 साल पूरे होने की खुशी में बनाया गया था. वर्तमान में गूगल कई ऐसी तकनीकों पर काम कर रहा है जो भविष्य में प्रौद्योगिकी की दुनिया में नए आयाम स्थापित करेंगी. गूगल जन्मदिन तारीख अगले साल बदल सकती है, क्योंकि गूगल अपनी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट से अलग हो रहा है. इसके बाद गूगल अलग काम करेगा और अल्फाबेट अलग.

गूगल विंड टरबाइन कंपनी मकनी के अधिग्रहण के बाद अब काइट एनर्जी सिस्टम पर काम कर रही है. इसमें सौर ऊर्जा से सीमित क्षेत्र में उड़ने वाले विमान का कॉन्सेप्ट है. विमान के विंग पर लगी विंड टरबाइन से बिजली बनेगी, जिसे जमीन पर लटकते टीथर केबल के सहारे बैटरियों में कलेक्ट किया जाएगा. गूगल के भविष्य की योजनओं में अरबों डॉलर का स्वास्थ्य क्षेत्र भी प्रमुखता से शामिल है. गूगल इसमें एंटी एजिंग और डायबिटीज क्षेत्रों में सबसे ज्यादा फोकस कर रही है.

गूगल कंपनी अपने यूजर्स को फ्री सर्विस देने के बाद भी हर मिनट 15 लाख रुपए कमाती है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus