News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 September 2015
ट्विटर अकाउंट हैक हुआ संगाकारा
मुंबई: श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज कुमार संगाकारा का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ. 37 वर्षीय श्रीलंकाई क्रिकेटर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गई सेकंड टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. संगाकारा के ट्विटर अकाउंट से अश्लील सामग्री का प्रसार हो रहा था. संगाकारा को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी. संगाकारा ने इसकी जानकारी बुधवार को दी कहा उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उनके ट्विटर हैंडल को हैक कर आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई थी.
फोटो डिलीट होने के बाद संगाकारा ने तुरंत ट्वीट किया, 'दोस्तों, मेरा ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था. मुझे अपना अकाउंट फिर से सेट करना पड़ेगा. काउंटी मैच के दौरान ऐसा होना अविश्वसनीय है, माफ कीजिए'. आगे ट्वीट किया, 'जब तक मैं इट्स ओके न लिखूं, सभी मेसेजेस को अनदेखा कीजिए'. और आगे लिखा 'जब तक मैं स्थिति के ठीक होने का संकेत नहीं देता तब तक इन सब चीजों को नजरअंदाज कीजिए. भगवान का शुक्र है कि हम भोजन के लिए चले गए थे'. संगाकारा इस समय इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेल रहे हैं.
धीरे-धीरे आम इंसान की जिंदगी सोशल मीडिया तक ही सिमटती जा रही है. खासकर मशहूर हस्तियां तो सोशल मीडिया के जरिए ही अपने प्रशंसकों तक पहुंचती हैं. ऐसे में सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा हर पल बना रहता है. हैकर खासकर बड़ी-बड़ी हस्तियों और खिलाड़ियों को निशाने बनाने की फ़िराक में रहते है. सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक होने की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. इसी कड़ी में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगाकारा ताजा शिकार हुए हैं.
अभी तक कई हस्तियां हेकिंग का शिकार हो चुकी है. एक दिन पहले इसी तरह के मामले में महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो चुका है. उनके ट्विटर हैंडल से किसी अश्लील साइट को फॉलो किया जा रहा था, जिसके बाद उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे थे. इसके अलावा साल 2014 में इंग्लैंड के महान खिलाड़ी इयान बॉथम का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था. अप्रैल 2010 में तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने भी अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात कही थी.