News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 September 2015
रैली में शामिल होने आये सैकड़ों अध्यापक गिरफ्तार
भोपाल: सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद अध्यापकों ने लालघाटी पर तिरंगा लहरा ही दिया. पुलिस और अध्यापकों के बीच आज शुक्रवार दिनभर लुका छिपी का खेल होता रहा. इस दौरान कुछ अध्यापक पुलिस से बचकर भागते दिखे. पुलिस पशासन को अध्यापक रैली रोकने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस सुबह से ही अध्यापकों को पकड़-पकड़कर जेल भेज रही थी. वही पुलिस भी एक-एक अध्यापक को गिरफ्तार करने के लिए घूम रही थी. अध्यापकों को पकड़ने एडीएम, एसपी को भी दौड़ लगानी पड़ी. भोपाल की सभी सीमाएं सील कर दीं गईं थीं. हर आने जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी. प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अध्यापकों की गिरफ्तारी का क्रम चलता रहा. पूरे प्रदेश में हजारो की तादाद में अध्यापकों को गिरफ्तार किया गया, फिर भी पुलिस को चकमा देकर 20 हजार से ज्यादा अध्यापक राजधानी में प्रवेश करने में सफल हो गए और लालघाटी पर तिरंगा लहरा दिया.
नगरीय निकाय और पंचायतों के अंतर्गत संचालित हो रहे स्कूलों के अध्यापक अपनी मांगों को लेकर 13 सितम्बर से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर हैं. जिनकी गुरूवार रात सरकार से वार्ता विफल रही. शाम 7 बजे डीपीआई से अध्यापक नेताओं की गिरफ्तारी के बाद से ही माहौल गर्माने लगा था. अपनी गिरफ्तारी से पहले मोर्चे के भरत पटेल ने ऐलान किया था कि रैली में प्रदेशभर से करीब 50 हजार अध्यापक शामिल होंगे. बैठक में तब नाटकीय मोड़ आ गया जब आजद अध्यापक संघ के नेता किसी नतीजे पर पहुंचे बिना उठ गए. अध्यापक बैठक से बाहर जाने लगे, तो उनमें से 17 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर भ्रामक प्रचार और उकसाने वाले भाषण देने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
अध्यापक नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आज अध्यापकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भोपाल में लालघाटी से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. भोपाल में ही 500 अध्यापक गिरफ्तार कर लिए गए हैं. प्रदेशभर के शहरों से भोपाल रैली में आ रहे करीब 1500 अध्यापकों को रेल और बस अड्डों से गिरफ्तार कर लिया गया है.
अध्यापकों के आंदोलन पर सरकार सख्त है, 'जेल जाने वाले अध्यापकों को नोटिस दिया जाएगा, सरकार नौकरी से निकालने का नोटिस देगी' हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए फैसला लिया गया अध्यापक अपना आंदोलन वापस ले. आंदोलन वापस नहीं लेने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. उच्च न्यायालय द्वारा आंदोलन को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद सरकार के तेवर और क़डक हो गए हैं.
शुक्रवार सुबह से ही राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली गई और शिक्षकों को राजधानी में प्रवेश करने से रोका गया. पुलिस ने सीहोर, नसरुल्लागंज, आष्टा, बिलकिसगंज, इछावर, मंडीदीप, विदिशा और गंजबासौदा से रैली में शामिल होने भोपाल आ रहे अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया. सीटू ने अध्यापकों की गिरफ्तारियों का विरोध करते हुए 29 तारिख को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
हड़ताल में शामिल राजधानी के करीब 114 शिक्षकों को निलंबित किया गया है. शिक्षक गुरुवार को स्कूलों में गैरहाजिर थे. डीईओ के प्रस्ताव पर यह कार्यवाही की गई है.