Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 April 2016

राष्ट्रपति मुखर्जी ने चौथे रिट्रीट का किया उद्धाटन

राष्ट्रपति मुखर्जी रिट्रीट उद्धाटन

भोपाल: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार शाम दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे. राष्ट्रपति के पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया. उन्होंने शनिवार को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी(नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी) में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के चौथे रिट्रीट का औपचारिक उद्धाटन किया. राष्ट्रपति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राष्ट्रपति ने राजभवन में नवनिर्मित क्षिप्रा गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया.

राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों से कहा कि लंबित मुकदमों को जल्द निपटाया जाना चाहिये. इससे आपके प्रति लोगों में विश्वास का भाव बढ़ेगा. न्याय प्रक्रिया में आईटी और ई गवर्नेंस को अपनाइये इससे जस्टिस डिलेवरी में तेजी आयेगी.

कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ मुख्‍य न्यायाधीश अजय मानिकराव खानविलकर, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेट्री जनरल डॉ रविन्द्र मैथानी, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस रिट्रीट में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज, सभी राज्यों के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रदेश के कई मंत्री और केंद्र सरकार के अधिकारी शरीक हुए.

राष्ट्रपति को दो दिवसीय भोपाल प्रवास के पश्चात राजा भोज विमानतल पर विदाई दी गयी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सिंहस्थ आधारित दो पुस्तक तथा प्रतीक चिन्ह राष्ट्रपति महोदय को भेंट किये. राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे. इस हेतु शहर में लगभग 1800 पुलिस जवानों के साथ, आठ पुलिस अधीक्षक, दो डीआईजी और एक आईजी तैनात किये गये है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus