Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 April 2016

राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा सम्मानित हुई हस्तिया

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हुई हस्तिया

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कई दिग्गज हस्तियो को पद्म पुरुस्कार से सम्मानित किया. अभिनेता रजनीकांत-प्रियंका चोपड़ा को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया. इन कलाकारों को मनोरंजन जगत में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. रजनीकांत को जहां पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया तो वहीं प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने खेल, फिल्म एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को पद्म सम्मानों से नवाजा. गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर 112 लोगों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी. इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 मार्च को देश की 56 मशहूर हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया था. पद्म सम्मान के दूसरे चरण में आज शेष हस्तियों को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में उन्होंने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से अलंकृत किया.

प्रियंका राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हुई

समारोह में डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, तेलुगू दैनिक ईनाडू के प्रधान संपादक रामोजीराव, परोपकारी एवं शिक्षाविद इंदु जैन, मारूति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव, गायक उदित नारायण, मशहूर वकील उज्जवल निकम भी यहां राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए. रजनीकांत, आत्रे, राव, मशहूर शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, कैंसर इंस्टीट्यूट, चेन्नई के अध्यक्ष वी शांता को पद्म विभूषण प्रदान किया गया. मणिपुरी पटकथा लेखक हीसनाम कन्हैयालाल, मशहूर तेलुगु आर हिंदी साहित्यकार यारलगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, जाने माने मूर्ति कलाकार रामवानी सुतार, इंडोलोजिस्ट एन एस रामानुज ताताचार्य, चिन्मय मिशन के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख स्वामी तेजोमयानंद पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.

वही एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्या नाथ बेजबोरा, कर्नाटक से मशहूर उपन्यासकार एस एल भायरप्पा, पुडुचेरी के सामाजिक कार्यकर्ता मेडलीन हर्मन डि ब्लिक, बोडो साहित्य सभा के अध्यक्ष कामेर ब्रह्मा उन 40 हस्तियों में हैं जिन्हें पद्म श्री प्रदान किया गया है.

स्वामी दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान मिला.

इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला मौजूद थे.

समारोह में प्रियंका ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं तो वहीं रजनीकांत ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए. पुरस्कार ग्रहण समारोह में साड़ी पहने पहुंचीं प्रियंका बिल्कुल 'देसी गर्ल' लग रही थीं. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल में अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक 'क्वांटिको' में अपनी भूमिका से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई है. वे 'क्वांटिको' में एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं. प्रियंका जल्द ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ हॉलीवुड फिल्म 'बेवाच' में भी दिखाई देंगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus