Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 April 2016

पंजाब बैंक में जमा हुआ 1311 कि. सोना

पंजाब बैंक 1311 कि. सोना

चेन्नई: प्रसिद्ध तिरुमला मंदिर ने 1311 किलो सोना बैंक में जमा किया. यह सोना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वर्ण मौद्रीकरण योजना' के तहत जमा किया गया है. सोना तिरुपति बालाजी मंदिर द्वारा पंजाब बैंक में जमा किया गया है. इतना सोना बैंक के पास केवल एक ही साधन से जमा हुआ है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर(बालाजी) का प्रबंधन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) करता है.

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स के एक बयान के मुताबिक कहा गया है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक में बीते सोमवार को 0.995 शुद्धता वाला 1311 किलो सोना जमा किया है. तिरुपति मंदिर दुनिया का सबसे समृद्ध मंदिर है और यहाँ हर वर्ष अरबो रुपए का चढ़ावा मिलता है, जिसमें सोने के आभूषण, गिन्नियां, सिक्के, हीरा, चांदी आदि शामिल हैं. पंजाब नेशनल बैंक में सोना इसलिए जमा किया गया है क्योकि यह बैंक 1.75 फीसदी का सबसे अधिक ब्याज दे रहा है. गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम की मैच्योरिटी सीमा 3 साल है यानी कम से कम 3 साल के लिए मंदिर का सोना पीएनबी के पास जमा रहेगा.

गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में शुरू किया था. इसका मकसद सोने का इंपोर्ट कम करना है, जिसका करंट अकाउंट घाटे पर निगेटिव असर पड़ता है. अभी तक इस योजना के तहत 3 करोड़ टन सोना ही जमा हो पाया है, जबकि देश में 20,000 टन सोने का भंडार होने का अनुमान है. जमा सोने को भुनाने के समय जमाकर्ता के पास दो विकल्प होंगे. भुनाने के समय वे जमा सोने के मूल्य के बराबर कैश ले सकते हैं या उतने मूल्य का सोना ले सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus