Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

2 April 2016

भोपाल स्टेशन पर शुरू हुई वाई-फाई

भोपाल स्टेशन फ्री वाई-फाई

भोपाल: रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार से यात्रियों के लिए निशुल्क इंटरनेट सेवा शुरू हुई. सेवा शुरू होने के बाद स्टेशन पर कुछ अलग ही नजारा था. ट्रेन का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों ने मोबाइल पर फ्री इंटरनेट का मजा लिया. कोई ऑन लाइन वीडियो देख रहा था तो कोई मोबाइल एप अपलोड करने में लगा हुआ था. इस सेवा के मिलने से स्मार्टफोन और लेपटॉप चलाने वालों यात्रियों के चेहरे पर मुस्कराहट आई. 100 एमबीपीएस तक की हाईस्पीड से नेट चलने पर मोबाइल का मजा कई गुना हो जाता है. फ्री वाईफाई से ऑन लाइन मूवीज, म्यूजिक, वीडियोज का फायदा ले सकते हैं. इसके साथ ही रेलवे से जुड़ी तमाम जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती है. रेल मंत्रालय की आधुनिकीकरण परियोजना के तहत यह सुविधा सभी छः प्लेटफॉर्मो पर 30 मिनट के लिए फ्री उपलब्ध रहेगी.

इस सेवा को स्मार्टफ़ोन या लेपटॉप पर उपयोग करने के लिए. स्टेशन परिसर में पहुंचते ही मोबाइल के वाईफाई को ऑन कीजिए. रेंज में आते ही इसमें रेलवॉयर के नाम से वाईफाई कनेक्ट का सिग्नल शो करेगा. इस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर मांगेगा. नंबर डालते ही वन टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा. पासवर्ड डालते ही डिवाइस वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके भोपाल, विशाखापट्‌टनम, विजयवाड़ा, काचीगुड़ा, सिकंदराबाद, पुणे, एर्नाकुलम स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा कमीशंड किए जाने की जानकारी दी. भोपाल स्टेशन पर वाई-फाई शुरू करने का काम रेलटेल नामक कंपनी को सौंपा गया है. सबसे पहले यह सुविधा ए-1 श्रेणी के जबलपुर, भोपाल व कोटा स्टेशन पर मिलेगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus