Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 August 2016

नीट 2016 के टॉपर बने हेत शाह

नीट 2016 हेत टॉपर

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने मंगलवार को नीट 2016 के दोनों चरणों का रिजल्ट घोषित किया. पहली बार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित हुए इस टेस्ट में गुजरात के छात्र हेत शाह ने टॉप किया है. हेत को 720 में से 685 अंक मिले हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर उन्‍हीं के साथ पढ़ने वाले उड़ीसा के एकांश गोयल और राजस्‍थान के निखिल बजिया का नाम है. यह तीनों छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. इस बार चार ट्रांसजेंडर ने भी नीट क्वालीफाई किया.

नीट के पहले फेज की परीक्षा 1 मई को हुई थी. इसके दूसरे चरण की परीक्षा 24 जुलाई को हुई थी. दोनों परीक्षा में कुल 8,02,594 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 7,31,223 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इनमें से 19,325 उम्मीदवार शीर्ष 15 प्रतिशत में शामिल हुए जबकि कुल 4,09,477 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया. सामान्‍य श्रेणी से 50 प्रतिशत छात्र यानी 1,71,329 लाख छात्र, ओबीसी से 1,75,226 लाख एससी से 15,710 और एसटी से 437 छात्र सफल हुए हैं. नीट-1 परीक्षा का आयोजन देश और विदेश के 52 शहरों के 1,040 केंद्रों पर किया गया जबकि नीट-2 का आयोजन देश के 56 शहरों के 739 केंद्रों पर हुआ.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus